Video: कनाडाई मछुआरे को मिली 100 साल पुरानी 600 पाउंड वाली ‘जीवित डायनासोर’, 10.5 फीट लंबा विशाल जीव का वीडियो हुई वायरल

By आजाद खान | Published: March 21, 2022 01:52 PM2022-03-21T13:52:58+5:302022-03-21T13:56:07+5:30

विशाल मछली को पकड़ने के बाद कनाडाई मछुआरे यवेस बिसन ने कहा, “इसे देखें, यह मछली साढ़े 10 फीट की है, शायद 500, शायद 600 पाउंड।”

canadian fishermen Yves Bisson catches 100 years old 600 pound 10.5 feet long living dinosaur fish video goes viral | Video: कनाडाई मछुआरे को मिली 100 साल पुरानी 600 पाउंड वाली ‘जीवित डायनासोर’, 10.5 फीट लंबा विशाल जीव का वीडियो हुई वायरल

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsकनाडाई मछुआरे को एक 10.5 फीट के विशाल स्टर्जन के मिलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह विशाल मछली कनाडा की फ्रेजर नदी में रहता है।इसकी उम्र 100 साल से अधिक बताई जा रही है।

कनाडाई मछुआरा यवेस बिसन ने एक 10.5 फीट के विशाल स्टर्जन को पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बिसन ने इसे ‘जीवित डायनासोर’ बताया है जिसे लोग अब इसे इसी नाम से जान रहे हैं और इसी नाम से इसे इंटरनेट पर खोज भी रहे हैं। आपको बता दें कि इस ‘जीवित डायनासोर’ की जानकारी तब मिली जब बिसन के दोस्त द्वारा बनाई गई एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए दिखाइ मिली थी। ‘जीवित डायनासोर’ को देख लोग हैरान रह जा रहे हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

आइए जानते हैं इस ‘जीवित डायनासोर’ के बारे में

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई मछुआरे यवेस बिसन ने ब्रिटिश कोलंबिया में एक 10.5 फीट के विशाल स्टर्जन को देखा और उसे पकड़ लिया। खुद को ‘स्टर्जन गाइड’ कहने वाले बिसन को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, “इसे देखें, यह मछली साढ़े 10 फीट की है, शायद 500, शायद 600 पाउंड।” वीडियो में यह भी देखा गया कि कैसे विशाल मछली को समुद्र में ले जाने के लिए बिसन को काफी तकलीफ उठानी पड़ी थी। आपको बता दें कि पूरे इस घटना को बिसन के एक फिशिंग पार्टनर ने रिकॉर्ड किया था जो सोशल मीडिया पर बाद में जाकर खूब वायरल हो गया है। 

एक यूजर ने किया वीडियो शेयर

इस वीडियो को राजीव नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने वीडियो शेयर करने के बाद लिखा, “कनाडा में पकड़ा गया 250 किलो स्टर्जन। विशाल को ब्रिटिश कोलंबिया में पकड़ लिया गया, मापा गया, आरएफआईडी-टैग किया गया, और जारी किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, मछली 100 साल से अधिक पुरानी है।”

बिसन का क्या दावा है

विशाल मछली को पकड़े के बाद बिसन ने दावा किया कि यह जीव कनाडा की फ्रेजर नदी में रहता है और यह जानवर शायद एक सदी से भी अधिक समय से रहा है। आपको बता दें कि इस मछली को पकड़ने के बाद पहले उसे मापा गया और फिर उस पर आरएफआईडी चिप के साथ टैग लगाया गया। उसके बाद उसे पानी में फिर से छोड़ दिया गया था। जानकारों का कहना है कि स्टर्जन उन आदिम मछलियों की 29 प्रजातियों का एक सामान्य नाम है जो ट्राइसिक काल (245-208 मिलियन वर्ष पूर्व) के दौरान जीवाश्म रिकॉर्ड में पहली बार दिखाई दी थी। कहीं न कही यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Web Title: canadian fishermen Yves Bisson catches 100 years old 600 pound 10.5 feet long living dinosaur fish video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे