VIDEO: घर की छत पर चढ़ा सांड, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 18, 2025 20:43 IST2025-03-18T20:43:53+5:302025-03-18T20:43:53+5:30
Saand Ka Video Viral: हापुड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां गुस्से से लाल सांड एक घर की छत पर चढ़ गया जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

VIDEO: घर की छत पर चढ़ा सांड, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन, देखें वायरल वीडियो
Saand Ka Video Viral: हापुड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां गुस्से से लाल सांड एक घर की छत पर चढ़ गया जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। काफी कोशिश करने के बाद भी जब सांड नीचे नहीं उतरा तो क्रेन का सहारा लेना पड़ा। सांड को क्रेन की मदद से उसे बांधकर नीचे उतारा गया। सोशल मीडिया एक्स पर @NewsDiggy नाम के अकाउंट से शेयर किया है।
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है. जहां एक सांड घर की छत पर चढ़ गया. इलाके में शोर मच गया औऱ आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. नगरपालिका की जेसीबी मशीन द्वारा सांड को छत से उतारा गया. देखें वीडियो...#uttarpradesh#hapur#Bull#Viralvideo#trending#upnews#Hindinewspic.twitter.com/Lu6gkGfrXX
— News Diggy (@NewsDiggy) March 18, 2025
हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में एक आवारा सांड के छत पर चढ़ने की घटना सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बमुश्किल नगरपालिका की जेसीबी मशीन द्वारा सांड को छत से उतारा गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इस असामान्य घटना… pic.twitter.com/zUCwNO1np6
— AajTak (@aajtak) March 18, 2025