ब्रिटिश मुस्लिम सांसद का दावा, अटल, जेटली व सुषमा स्वराज के बाद अब पीएम नरेन्द्र मोदी का नंबर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2019 10:45 AM2019-08-27T10:45:45+5:302019-08-27T10:45:45+5:30

66 वर्षीय अरुण जेटली का 24 अगस्त और 67 साल की सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था।

British MP Lord Nazir Ahmed Says after atal bihari vajpayee, arun jaitly, sushma swaraj death Narendra Modi | ब्रिटिश मुस्लिम सांसद का दावा, अटल, जेटली व सुषमा स्वराज के बाद अब पीएम नरेन्द्र मोदी का नंबर

ब्रिटिश मुस्लिम सांसद का दावा, अटल, जेटली व सुषमा स्वराज के बाद अब पीएम नरेन्द्र मोदी का नंबर

Highlightsमुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ब्रिटिश संसद के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड में आजीवन सदस्‍य नियुक्‍त किये गये हैं।मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद के इस आपत्तिजनक ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया जताई है।

ब्रिटिश संसद के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड में आजीवन सदस्‍य नियुक्‍त किए गए पहले मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। लॉर्ड नजीर अहमद ने ट्वीट करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  के नेताओं का एक-एक कर निधन हो रहा है और अब अगला नंबर पीएम नरेन्द्र मोदी का है। पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज का निधन हुआ था। वहीं, साल 2018 में भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था। 

 26 अगस्त को ट्वीट करते हुये मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने लिखा, 'विपक्ष के बीजेपी पर जादू, टोना, तंत्र-मंत्र के दावे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की पिछले एक साल के अंदर मौत हो गई। अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है।'

सोशल मीडिया पर लॉर्ड नजीर अहमद के पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। नरेन्द्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू ने नजीर की आलोचना करते हुये ट्वीट कर कहा, 'इस तरह के ब्रिटिश प्रबुद्ध वर्ग के बीच मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि इस धरती पर कैसे-कैसे लोग आ गए हैं। क्‍या आप लोगों को मैनेज करके हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्‍य बन गए हैं।' 

66 वर्षीय अरुण जेटली का 24 अगस्त 2019 को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जेटली नौ अगस्त 2019 से एम्स में भर्ती थे। 

सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ था। सुषमा स्वराज का वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

Web Title: British MP Lord Nazir Ahmed Says after atal bihari vajpayee, arun jaitly, sushma swaraj death Narendra Modi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे