लुटेरी दुल्हन पैसों के लिए करती थी शादी, 21 साल में ही कर चुकी है कई शादियां, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Published: June 11, 2021 01:25 PM2021-06-11T13:25:08+5:302021-06-11T13:25:08+5:30

गुजरात के सूरत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। जहां एक दुल्हन पैसों के लिए शादी करती थी औऱ बाद में दूल्हों को लुटकर फरार हो जाती थी । ऐसे उसने कई लड़को के साथ किया था । वह मात्र 21साल की थी ।

bride arrested in surat for looting many grooms after getting married | लुटेरी दुल्हन पैसों के लिए करती थी शादी, 21 साल में ही कर चुकी है कई शादियां, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसूरत में एक दुल्हन ने शादी को पैसा कमाने का जरिया बना लिया था मात्र 21 साल की उम्र में उसने कई शादियां कर दूल्हों को धोखा दिया था हाल ही सूरत पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है

सूरत : शादी हर किसी के जीवन का सबसे खूबसूरत सपना होता है । हर कोई एक ऐसा जीवन साथी चाहता है, जो ताउम्र सुख-दुख में उनका साथ दें । हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़ा रहे  लेकिन गुजरात के सूरत में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है ।

 यहां एक ऐसी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो शादी करने के बाद दूल्हों को धोखा देकर, उन्हें भी लूट कर फरार हो जाती थी । उनके घर में जितने भी रुपए-पैसे और गहने होते थे । सब पर हाथ साफ कर जाती थी । ऐसे ही और उसने कई लड़कों को बेवकूफ बनाया और धोखा दिया ।

गुजरात की सूरत शहर में सरथाणा थाना पुलिस एक ऐसी महिला को अरेस्ट किया है जो सिर्फ पैसों के लिए शादी करती थी । महाराष्ट्र के बानायत गांव की रहने वाली ममता दौराणी ने शादी को पैसा कमाने का जरिया बना लिया था । ऐसे ही अलग-अलग जगहों पर वह कई लड़कों से शादी करती और बाद में उनको धोखा देकर रुपए पैसे लेकर फरार हो जाती थी ।

ममता की उम्र मात्र 21 साल है । ममता ने सूरत के डायमंड वर्कर नरेश सिरोही के साथ 4 फरवरी 2021 को शादी की थी । शादी के बाद ममता अपने ससुराल में रह रही थी लेकिन 25 मार्च 2021 को जब सभी घरवाले सो रहे थे तभी ममता घर की तिजोरी से गहने, डेढ़ लाख रुपए समेत 4.50 लाख का सामान लेकर फरार हो गई थी । 

इस चोरी की शिकायत नरेश ने शहर थाना पुलिस में दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर पुलिस वालों ने ममता को गिरफ्तार किया है । ममता ने नरेश को बताया था कि उसकी शादी पहले ललित नाम के व्यक्ति से हुई थी और दोनों का तलाक होने के बाद वह उससे शादी कर सकती है ।

हालांकि कुछ समय बाद ममता ने शादी के लिए हां कर दी थी लेकिन सूरत पुलिस के एसीपी सीके पटेल ने बताया कि आरोपी ममता ने ललित को बेवजह ब्लैकमेल कर 1 लाख रुपए लिए थे । उसका नरेश के साथ शादी कर कुछ ऐसा ही करने का प्लान था ।  ममता के खिलाफ महाराष्ट्र में भी ऐसी शिकायतें दर्ज है । पुलिस को जांच में मिले सबूतों के आधार पर ममता दौराणी को गिरफ्तार किया गया है ।
 

Web Title: bride arrested in surat for looting many grooms after getting married

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे