Video: लाइव टीवी पर BJP नेता संबित पात्रा ने सुनाई तंज भरी कविता, 'सोनिया जी के लाल की, छोड़े ना पालकी'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 12, 2020 12:48 PM2020-08-12T12:48:53+5:302020-08-12T12:48:53+5:30

संबित पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक प्रमुख चेहरा हैं। वह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर हैं। संबित पात्रा अक्सर अपने बयानों और टीवी डिबेट को लेकर चर्चा में रहे हैं।

BJP Sambit Patra Takes A Dig At Congress over sachin pilot come back in Rajasthan congress | Video: लाइव टीवी पर BJP नेता संबित पात्रा ने सुनाई तंज भरी कविता, 'सोनिया जी के लाल की, छोड़े ना पालकी'

संबित पात्रा और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsसंबित पात्रा ने भी सवाल उठाए हैं कि जिस सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नकारा और निकम्मा बताया था, अब वो एक साथ राजस्थान में काम कैसे करेंगे। संबित पात्रा ने कांग्रेस के उन आरोपों पर भी जवाब मांगा, जिसमें बीजेपी पर विधायक के खरीद-फरोख्त के आरोप लगे थे।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अक्सर अपने बयानों और टीवी डिबेट को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी क्रम में संबित पात्रा का एक और लाइव टीवी डिबेट वायरल हो रहा है। जिसमें वह कांग्रेस पर एक तंजभरा कविता सुना रहे हैं। कविता में उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट तक पर निशाना साधा है। 

संबित पात्रा ने मंगलवार( 11 अगस्त) की शाम एक न्यूज चैनल के डिबेट में कहा, ''हाथी घोड़ा पालकी,कांग्रेस का ये हाल की,सोनिया जी के लाल की, छोड़े ना पालकी। जनता के माल की, गहलोत के चाल की, परिवार के जाल की, सत्ता के थाल की, कांग्रेस बदहाल की। नकारा-निकम्मा भरमार की, फिर भी BJP पे करें वार की,घोड़े लौटे घुड़साल की,अब कांग्रेस की उम्र बस कुछ साल की सोनिया के लाल की।" संबित पात्रा जब टीवी पर ये कविता कह रहे थे तो उस वक्त डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे। 

राजस्थान में चल रहे सियासी सकंट के बीच सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नकारा और निकम्मा बता दिया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना हुई थी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सोमवार (10 अगस्त) को सचिन पायलट की मुलाकात के बाद अब राजस्थान का सियासी संकट खत्म हो गया। इसको लेकर भी कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। 

संबित पात्रा ने भी सवाल उठाए हैं कि जिस सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नकारा और निकम्मा बताया था, अब वो एक साथ राजस्थान में काम कैसे करेंगे। हालांकि कांग्रेस के नेता इन सवालों से बच रहे हैं। 

कांग्रेस ने राजस्थान सियासी संकट के बीच बीजेपी पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। इस आरोप पर संबित पात्रा ने ट्वीट किया है, 'ये जो कांग्रेस वाले कह रहे थे कf 20-20 25-25 करोड़ में इनके विधायकों को हमने खरीद लिया है...अखिलेश जी ये पैसा कब लौटाएंगे?..या ये भी गटक जाएंगे?'', संबित पात्रा ने यह सवाल टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह से पूछा था। 

Web Title: BJP Sambit Patra Takes A Dig At Congress over sachin pilot come back in Rajasthan congress

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे