'अनपढ़ व पंक्चर वाले कर रहे हैं CAA का विरोध', BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान पर किरकिरी, यूजर बोले- 'जब चायवाला PM बन सकता है तो...'

By पल्लवी कुमारी | Published: December 23, 2019 05:08 PM2019-12-23T17:08:45+5:302019-12-23T17:08:45+5:30

नागरिकता संशोधित कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पिछले हफ्ते से देश के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े। सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस पर लोगों के साथ बर्बरता करने का भी आरोप लगाया है।

bjp mp Tejasvi Surya claiming NRC-CAA is being opposed by 'illiterate puncturewala' Twitter slams | 'अनपढ़ व पंक्चर वाले कर रहे हैं CAA का विरोध', BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान पर किरकिरी, यूजर बोले- 'जब चायवाला PM बन सकता है तो...'

'अनपढ़ व पंक्चर वाले कर रहे हैं CAA का विरोध', BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान पर किरकिरी, यूजर बोले- 'जब चायवाला PM बन सकता है तो...'

Highlightsतेजस्वी ने कहा कि यदि आप इन लोगों ने पूछेंगे तो ये चार शब्दों का मतलब भी नहीं बता पाएंगे। CAA विरोध प्रदर्शन में देश भर में तकरीबन एक दर्जन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी भी घायल हैं।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ट्विटर पर अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक रैली में बोलते हुए  तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस कानून का विरोध करने वाले लोग अनपढ़ और पंक्चर बनाने वाले हैं। तेजस्वी ने रविवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वाले ज्यादातर लोग ऐसे लोग हैं जो फुटपाथ पर दुकानों की मरम्मत और अनपढ़ हैं। तेजस्वी ने कहा कि यदि आप इन लोगों ने पूछेंगे तो ये चार शब्दों का मतलब भी नहीं बता पाएंगे। 

तेजस्वी ने बेंगलुरु के टाउन हॉल में रविवार (22 दिसंबर) को रैली में टिप्पणी की। तेजस्वी सूर्या के बयान के आते ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना करने लगे। लोगों का कहना है कि तेजस्वी सूर्या एक जन प्रतिनिधी हैं और उनको ऐसी बोली शोभा नहीं देती है।

वैरीफाइड यूजर अशोक स्वामी ने लिखा, अगर एक चायवाला फेक डिग्री के साथ देश का पीएम बन सकता है तो क्या एक अनपढ़ पंक्चर वाला प्रोटेस्टर नहीं बन सकता है।

वैरीफाइड यूजर विवेक ने लिखा, कुछ नहीं तो ऐसे वर्गवादियों का विरोध करें।

पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने लिखा, मोलेस्टर, जेनोफोबिक, नफरत करने वाले मोंगरों से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु साउथ संसदीय सीट से सांसद हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री एचएन अनंत कुमार छह बार यहाँ से सांसद रहे थे। पेशे से वकील सूर्या महज 28 साल के हैं। तेजस्वी सूर्या बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। तेजस्वी आरएसएस(RSS) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी कई सालों तक जुड़े रहे हैं। बीजेपी ने इन्हें 2019 के सोशल मीडिया कैम्पेन का भी हिस्सा बनाया है। 

Web Title: bjp mp Tejasvi Surya claiming NRC-CAA is being opposed by 'illiterate puncturewala' Twitter slams

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे