BJP MLA Viral Video News: एएसपी अनुराग पांडे के सामने फर्श पर लेटे और पैरों पर गिरे बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल?, वीडियो वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2024 11:04 IST2024-10-10T11:04:03+5:302024-10-10T11:04:29+5:30
BJP MLA Viral Video News: विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुराग पांडे के सामने फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं।

file photo
BJP MLA Viral Video News: सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पैरों पर कथित तौर पर गिरते हुए और यह आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है कि कुछ अन्य पुलिसकर्मी गुंडों से उसकी ‘‘हत्या’’ करवाना चाहते हैं। इस कथित वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुराग पांडे के सामने फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा नीचे की तरफ है और दोनों हाथ फैले हुए दिखाई दे रहे हैं।
मऊगंज के विधायक पटेल को पांडे से यह कहते हुए सुना जाता है कि उन्होंने और अन्य पुलिस अधिकारियों ने गुंडों से उनकी ‘‘हत्या’’ करने के लिए कहा है। वीडियो में पांडे सत्तारूढ़ दल के विधायक के आरोपों का खंडन करते दिखाई दे रहे हैं।