VIDEO: पटपड़गंज पार्क विवाद, बीजेपी पार्षद रेणु चौधरी के बयान पर बढ़ा बवाल

By संदीप दाहिमा | Updated: December 23, 2025 14:11 IST2025-12-23T14:10:44+5:302025-12-23T14:11:19+5:30

दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से बीजेपी की पार्षद रेणु चौधरी का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है।

Bjp-Councillor-Renu-Chaudhary-Controversial-Statement-patparganj-park-video-viral | VIDEO: पटपड़गंज पार्क विवाद, बीजेपी पार्षद रेणु चौधरी के बयान पर बढ़ा बवाल

VIDEO: पटपड़गंज पार्क विवाद, बीजेपी पार्षद रेणु चौधरी के बयान पर बढ़ा बवाल

HighlightsVIDEO: पटपड़गंज पार्क विवाद, बीजेपी पार्षद रेणु चौधरी के बयान पर बढ़ा बवाल

Renu Chaudhary Viral Video:दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से बीजेपी की पार्षद रेणु चौधरी का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद रेणु चौधरी ने अपनी बात स्पष्ट करने की कोशिश की है, लेकिन मामला थमता नजर नहीं आ रहा। दरअसल, करीब तीन दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था। इसी वीडियो को लेकर बहस छिड़ी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक पार्क में बच्चों को फुटबॉल सिखा रहे एक विदेशी व्यक्ति से हिंदी में बात करने को कहती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


वीडियो शेयर करते समय रेणु चौधरी ने बताया कि यह निरीक्षण स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद किया गया था। उनका कहना है कि शिकायतें इस बात को लेकर थीं कि पार्क में देर रात तक गतिविधियां चलती रहती हैं, साफ-सफाई की स्थिति खराब रहती है और तय समय का पालन नहीं किया जाता। नियमों के मुताबिक यह पार्क रात 8 बजे बंद हो जाना चाहिए, लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि यह रात 11 बजे तक खुला रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्क में फुटबॉल सिखाने के नाम पर बाहरी लोग नियमित रूप से इकट्ठा होते हैं, जिससे वहां रैपर, खाली बोतलें और गंदगी फैल जाती है। इतना बड़ा पार्क होने के बावजूद हफ्ते में केवल एक बार सफाई होना पर्याप्त नहीं है, खासकर तब जब यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हों। इसी पूरे मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

Web Title: Bjp-Councillor-Renu-Chaudhary-Controversial-Statement-patparganj-park-video-viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे