दसवीं पास नहीं करने वाला सीएम का सपना देख रहा है, प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के योग्यता पर उठाया सवाल

By एस पी सिन्हा | Published: December 14, 2022 05:15 PM2022-12-14T17:15:39+5:302022-12-14T17:16:39+5:30

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण उम्मीदवारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर रही है।

bihar Prashant Kishore questioned qualification Tejashwi Yadav One who does not pass 10th is dreaming of CM Police lathi-charge TET CTET see video | दसवीं पास नहीं करने वाला सीएम का सपना देख रहा है, प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के योग्यता पर उठाया सवाल

बिहार सरकार पर बेरोजगारी, अपराध समेत कई मुद्दे पर हमला कर रहे हैं।

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति नाराजगी को लेकर भी तंज कसते हैं।बिहार सरकार पर बेरोजगारी, अपराध समेत कई मुद्दे पर हमला कर रहे हैं।नीतीश कुमार बिना सुरक्षा गार्ड के किसी गांव में प्रवेश तक नहीं कर सकते।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव को अपना राजनीतिक वारिस घोषित किये जाने से विपक्ष में खलबली मच गई है। इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की योग्यता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि यहां पढ़े-लिखे लोग रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और बिहार में दसवीं पास नहीं करने वाले, नेताओं के बच्चे मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। बुधवार को ट्वीट करते हुए प्रशांत किशोर ने लिखा कि “10 लाख सरकारी नौकरियों का झूठा वादा करने वाली सरकार टीईटी और सीटीईटी पास कर बेरोजगार बैठे लोगों पर लाठियां चलवा रही है।

बिहार में दसवीं पास नहीं करने वाले नेताओं के बच्चे मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और सामान्य परिवार के पढ़े लिखे लोग नौकरी और रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।” प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक शेयर किया जिसमें बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण उम्मीदवारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर रही है। बता दें कि अपने पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर कई बार बिहार सरकार पर बेरोजगारी, अपराध समेत कई मुद्दे पर हमला कर रहे हैं।

नीतीश कुमार की विफलताओं को गिनवाते हैं। साथ ही लालू परिवार को लेकर भी कई वार करते हैं। उन्होंने बिहार की जनता के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति नाराजगी को लेकर भी तंज कसते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का मुख्यमंत्री पर से भरोसा इस कदर उठ गया है कि नीतीश कुमार बिना सुरक्षा गार्ड के किसी गांव में प्रवेश तक नहीं कर सकते। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मिली हार नीतीश कुमार के प्रति जनता में खत्म हो चुके विश्वास का ही नतीजा है।

Web Title: bihar Prashant Kishore questioned qualification Tejashwi Yadav One who does not pass 10th is dreaming of CM Police lathi-charge TET CTET see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे