बिहारः श्मशान घाट पर अचानक जिंदा हो उठा अंतिम संस्कार के लिए आया मुर्दा!

By एस पी सिन्हा | Updated: July 30, 2018 18:56 IST2018-07-30T18:56:21+5:302018-07-30T18:56:21+5:30

बिहार के गया में विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आया एक मुर्दा अचानक जिंदा हो उठा

Bihar: Old Man suddenly wake-up before cremation | बिहारः श्मशान घाट पर अचानक जिंदा हो उठा अंतिम संस्कार के लिए आया मुर्दा!

बिहारः श्मशान घाट पर अचानक जिंदा हो उठा अंतिम संस्कार के लिए आया मुर्दा!

पटना, 30 जुलाईःबिहार के गया में विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आया एक मुर्दा अचानक जिंदा हो उठा। मामला जिले के चंदौती थाना के कुजापी गांव का है, जहां 80 साल के वृद्ध रामकृत प्रसाद की मौत के बाद उन्हें जलाने के लिये चिता तैयार कर ली गई थी। लेकिन चिता पर रखने से ठीक पहले वो जिंदा हो उठे।

बताया जाता है कि घटना की खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैल गयी और लोगों का हुजूम श्मशान घाट पर जमा हो गया। दरअसल, कुजापी गांव निवासी 80 वर्षीय रामकृत प्रसाद लंबे समय से बीमार से चल रहे थे और उनकी मौत सोमवार की सुबह 5 बजे हो गई थी।

इसके बाद परिजन उन्हें अंतिम संस्कार के लिए बारह बजे श्मशान घाट ले गये। अंतिम संस्कार के लिए सारी सामग्री भी आ गई और चिता भी बनकर तैयार हो गया था। इस दौरान मृत व्यक्ति को उनके परिजन देखने गये तभी परिजनों ने देखा कि उनकी नब्ज चल रही है और वो जिंदा हैं। 

आनन-फानन में परिजनों ने चिकित्सकों को बुलाया और जांच की गई तो वे जीवित पाये गये। इसके बाद परिजनों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल ले गये जहां करीब वे एक घंटे जीवित रहने के बाद उनकी मौत हो गई। जांच के बाद मेडिकल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाके के लोगों के बीच ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Bihar: Old Man suddenly wake-up before cremation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे