बिहार: दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण में मुस्लिम परिवार ने दान की 2.5 करोड़ रुपये की जमीन

By रुस्तम राणा | Published: March 22, 2022 02:13 PM2022-03-22T14:13:46+5:302022-03-22T14:13:46+5:30

मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी जो दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला मंदिर होगा। जबकि लंबाई 1080 फीट होगी और चौड़ाई 540 फीट होगी।

bihar muslim family donates rs 25 crore land for construction of worlds largest temple | बिहार: दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण में मुस्लिम परिवार ने दान की 2.5 करोड़ रुपये की जमीन

बिहार: दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण में मुस्लिम परिवार ने दान की 2.5 करोड़ रुपये की जमीन

Highlightsबिजनेसमैन इश्तियाक अहमद खान ने मंदिर निर्माण के लिए दी अपने करोड़ों की जमीनकहा- मैं समझता हूं कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मंदिर निर्माण में कुछ योगदान दे सकूं

पटना: देश में सांप्रदायिक सौहार्द की एक बड़ी मिसाल का उदाहरण सामने आया है। बिहार के एक मुस्लिम परिवार ने दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण के लिए अपनी 2.5 करोड़ रुपये की जमीन को दान में दिया है। यह मंदिर राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया इलाके में बनने वाला दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा, जिसे विराट रामायण मंदिर के नाम से जाना जा रहा है।

यहां के बिजनेसमैन इश्तियाक अहमद खान ने विराट रामायण मंदिर के नाम से अपनी जमीन दान में दी है, जिसकी बाजार में कीमत 2.5 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इस पर अहमद खान ने कहा, गांव में जो जमीन है वह अधिकांश मेरे परिवार की है। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मंदिर निर्माण में कुछ योगदान दे सकूं। यही मेरे परिवार की परंपरा है।

वहीं पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुनाल ने बताया कि इश्तियाक अहमद खान ने मंदिर के लिए जमीन दान दी है। वह पूर्वी चंपारण के कारोबारी हैं, जो गुवाहाटी में अपना कारोबार चलाते हैं। उन्होंने कहा, पहले भी खान और उसके परिवार की ओर से मंदिर निर्माण के लिए मदद की गई है।

उन्होंने कहा कि खान ने मेन रोड में भी सब्सडाइज्ड रेड में अपनी जमीन दी है। उनसे प्रेरणा लेकर लोग अपनी भी जमीन मंदिर के लिए दे रहे हैं। उन्होंने कहा, खान और उसके परिवार ने सांप्रदायिक सौहार्द का एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि बिना मुस्लिम समाज के यह इस प्रोजेक्ट को पूरा कर पाना कठिन होगा। 

मंदिर के बारे में बताते हुए आचार्य किशोर कुनाल ने कहा, यह मंदिर 125 एकड़ में बनने जा रहा है जो दुनिया के सबसे लंबे और बड़े मंदिरों में से एक होगा। अब तक 100 एकड़ जमीन विराट रामायण मंदिर के लिए दान दी गई है। मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी जो दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला मंदिर होगा। जबकि लंबाई 1080 फीट होगी और चौड़ाई 540 फीट होगी।

Web Title: bihar muslim family donates rs 25 crore land for construction of worlds largest temple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे