30 साल से अपने ही घर के सलाखों में कैदी की तरह बंद यह शख्स, पड़ोसियों ने कहा- अब सोनू सूद ही इसका कर सकता है मदद, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: June 3, 2022 04:45 PM2022-06-03T16:45:15+5:302022-06-03T16:58:26+5:30

हसन की बुजुर्ग मां ने बताया कि जब खाना तैयार हो जाता है तब वह सलाखों में ही अपने बेटे को खाना देती है। वह खाना वहीं खा भी लेता है।

bihar man spent 30 years in bar in his house now neighbour seeks actor sonu sood help for bhagalpur ali hasan Schizophrenia disease | 30 साल से अपने ही घर के सलाखों में कैदी की तरह बंद यह शख्स, पड़ोसियों ने कहा- अब सोनू सूद ही इसका कर सकता है मदद, जानें पूरा मामला

30 साल से अपने ही घर के सलाखों में कैदी की तरह बंद यह शख्स, पड़ोसियों ने कहा- अब सोनू सूद ही इसका कर सकता है मदद, जानें पूरा मामला

Highlightsबिहार के भागलपुर में एक शख्स 30 साल से अपने घर के सलाखों के पीछे है। इसके घर वालों ने सरकार से कई बार अपील की है कोई जवाब नहीं आया है। शख्स की बुजुर्ग मां अपने बेटों को लेकर बहुत परेशान है।

पटना: 30 साल से एक शख्स अपने ही घर में सलाखों के पीछे रहने पर मजबूर है। आम तौर पर लोग किसी गुनाह के लिए कोई सजा काटते है और वो भी किसी जेल में, लेकिन पिछले 30 साल से अली हसन बिना किसी गुनाह के ऐसे ही सलाखों के पीछे बंद है। ऐसे में इस हालात में हसन के पड़ोसियों का कहना है कि सरकार को इसकी मदद करनी चाहिए। लेकिन सरकार के तरफ से अभी तक कोई जवाब और मदद नहीं आई है। 

क्या है पूरा मामला

आजतक की एक खबर के मुताबिक, यह घटना बिहार के भागलपुर का है। यहां पर करीब 30 साल से हसन अली अपने ही घर में सलाखों के पीछे रहता है। दरअसल, हसन मानसिक रूप से बीमार है और वह बाहर निकलते ही लोगों के साथ मारपीट करने लगता है। इस कारण उसे उसके ही घर में उसकी बुढ़ी मां द्वारा सलाखों में रखा जाता है। हसन की मां ने बताया कि जब समय होता है तो उसे खाना दे दिया जाता है और वह खा लेता है, लेकिन उसे बाहर आने नहीं दिया जाता है। उसके बाहर आने से लोगों को खतरा हो सकता है। 

अभिनेता सोनू सूद से ही अब हसन के घर वालों को है उम्मीद

आपको बता दें कि हसन करीब 30 साल से घर में सलाखों के पीछे है। उसे सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) नामक एक मानसिक बीमारी है जिसका इलाज संभव है। लेकिन गरीब और बूढ़ी मां हुसना आरा के पास इतने भी पैसे नहीं है कि वह उसका इलाज करवा सके। 

अपने बेटे की यह हालत देख वह बस रोती रहती है। हसन के इलाज के लिए इसकी कोई मदद नहीं करता है, यहां तक की सरकार ने भी इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। 

ऐसे में पड़ोसियों का कहना है कि जब हसन की कोई मदद नहीं कर रहा है तो ऐसे में अभिनेता सोनू सूद को सामने आनी चाहिए और इसकी मदद करनी चाहिए। उन लोगों ने बताया कि वे सोनू सूद से संपर्क भी करने की कोशिश कर रहे है। अगर सोनू सूद की मदद मिलती है तो हो सकता है हसन फिर से एक नई जिन्दगी जी सकता है। 

Web Title: bihar man spent 30 years in bar in his house now neighbour seeks actor sonu sood help for bhagalpur ali hasan Schizophrenia disease

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे