बिहारः भगवान महावीर की जगह भगवान बुद्ध की तस्वीर लगाकर विवादों के घेरे में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया हमला

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2023 05:21 PM2023-04-05T17:21:11+5:302023-04-05T17:22:47+5:30

प्रो चंद्रशेखर ने भगवान महावीर जयंती पर मंगलवार को ट्वीट कर लिखा-' समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।' 

Bihar Education Minister Professor Chandrashekhar circle controversies placing picture Lord Buddha in place Lord Mahavir | बिहारः भगवान महावीर की जगह भगवान बुद्ध की तस्वीर लगाकर विवादों के घेरे में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया हमला

शिक्षा मंत्री महोदय को भगवान बुद्ध और भगवान महावीर में अंतर नहीं पता।

Highlightsशिक्षा मंत्री अब महावीर जयंती के अवसर पर किये गए ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गये हैं।शिक्षा मंत्री महोदय को भगवान बुद्ध और भगवान महावीर में अंतर नहीं पता।अब ऊपरवाला ही बचा सकता है, बिहार की शिक्षा को।

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का विवादों से नाता नही टूट पा रहा है। रामचरित मानस पर दिए गये बयान के बाद चर्चा में आए शिक्षा मंत्री अब महावीर जयंती के अवसर पर किये गए ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गये हैं।

दरअसल, प्रो. चंद्रशेखर ने भगवान महावीर जयंती पर मंगलवार को ट्वीट कर लिखा-' समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।'  यह लिखते हुए उन्होंने जो फोटो भगवान महावीर का लगाया वह शरीर पर चादर की वजह से भगवान महावीर नहीं बल्कि भगवान बुद्ध का लग रहा है। भगवान महावीर तो दिगंबर थे। यानी उन्होंने वस्त्र त्याग दिया था।

इसके बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा-'बिहार से होकर भी भगवान महावीर और भगवान बुद्ध का अंतर नहीं पता बेहद दुखद!' वहीं, संसार जैन ने लिखा- 'जिस बिहार में भगवान महावीर का जन्म हुआ और मोक्ष हुआ, वहां के शिक्षा मंत्री महोदय को भगवान बुद्ध और भगवान महावीर में अंतर नहीं पता, श्रीमान कृपया चित्र को सही करें।'

सोनू कुमार ने लिखा- 'आपको शिक्षा मंत्री कौन बना दिया, जिस शिक्षा मंत्री को ये पता नहीं कि भगवान महावीर जयंती है कि भगवान बुद्ध है अब ऊपरवाला ही बचा सकता है, बिहार की शिक्षा को।' भगवान महावीर की मूर्ति पर रुद्राक्ष आदि भी नहीं दिखते। लेकिन शिक्षा मंत्री जो फोटो महावीर जयंती पर ट्वीट किया है उसमें हाथों में रुद्राक्ष या कोई आभूषण दिख रहा है।

गौर से आप देखें तो एक निशान बुद्ध से अलग है और बताता है कि ये महावीर हो सकते हैं! वह निशान छाती पर है। भगवान महावीर की छाती पर श्रीवत्स का अंकन पाया जाता है। यह शुरुआत कुछ मूर्तियों को छोड़ दें तो आपको दिखेगा। लेकिन बुद्ध के शरीर पर कपड़ा नहीं देखा जाता! इसलिए कुल मिलाकर यह फोटो विवादास्पद है!

महावीर जयंती के अवसर पर बुद्ध और महावीर दोनों की मिश्रित फोटो लगाना भी भ्रम फैलाने जैसा है। यह इतिहास के साथ खिलवाड़ की तरह है! उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री के एक ट्वीट पर पांच दिन पहले भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि 'शिक्षामंत्री जी तेल चित्र नहीं तैल चित्र होता है। प्रो. चंद्रशेखर शिक्षा विभाग का तेल मत निकालिए।' शिक्षा मंत्री का वह ट्वीट अब नहीं दिख रहा।

Web Title: Bihar Education Minister Professor Chandrashekhar circle controversies placing picture Lord Buddha in place Lord Mahavir

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे