'भगवान भी क्राइम खत्म करने की गारंटी नहीं दे सकते, अपराधी को 'हीरो' बनाकर माला पहनाते हो', बिहार DGP का वायरल हो रहा है वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: December 9, 2019 02:09 PM2019-12-09T14:09:51+5:302019-12-09T14:09:51+5:30

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे का ये वायरल वीडियो 30 नवंबर का बताया जा रहा है। जब वह बेगूसराय के दौरे पर गए थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। वीडियो को अब लोग अब ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।

Bihar DGP Gupteshwar Pandey viral video on rape says God can’t make promises all crime will stop | 'भगवान भी क्राइम खत्म करने की गारंटी नहीं दे सकते, अपराधी को 'हीरो' बनाकर माला पहनाते हो', बिहार DGP का वायरल हो रहा है वीडियो

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे (फाइल फोटो)

Highlightsडीजीपी ने वीडियो में कहा,''कौन सा आदमी गारंटी दे सकता है कि अब कोई अपराध नहीं होगा?''डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का ये वीडियो हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद आया है।

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हैदराबाद की महिला डॉक्टर की गैंगरेप और हत्या के आरोपी के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद का है। वीडियो में गुस्साए हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे कहते हुए दिख रहे हैं, ''भगवान भी अपराध खत्म करने की गारंटी नहीं ले सकता है। आप लोग महजब, जाति के नाम पर अपराधियों का समर्थन करते हो हीरो की तरह उनको माला पहनाकर स्वागत करते हो।'' वीडियो में वह कहते हैं कि यदि समाज के लोग ही अपराधियों का समर्थन जाति, धर्म और दल के नाम पर करेंगे तो आखिर समाज में अपराध कैसे रुकेग ?

वायरल वीडियो 30 नवंबर का बताया जा रहा है। जब वह बेगूसराय के दौरे पर गए थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। वीडियो में गुप्तेश्वर पांडे कह रहे हैं, ''क्या अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम है। ये काम जनता को भी करना होगा। जब-तक जनता इस बात को लेकर सजग नहीं होगी को जुर्म नहीं रुकेगा। अपराध कम करने की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस की ही नहीं बल्कि समाज की भी है।''

डीजीपी ने वीडियो में कहा,''कौन सा आदमी गारंटी दे सकता है कि अब कोई अपराध नहीं होगा? कल सुबह अपराध नहीं होंगे? यहां 15, 16, 18 साल के बच्चे शराब का पी रहे हैं, स्मौक कर रहे हैं, हेरोइन का सेवन कर रहे हैं, नशा करना जीवन का एक तरीका है। अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं है। यह एक चूहा बिल्ली का खेल है। क्राइम होता है। भविष्य में भी क्राइम होंगे। पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह अपराध को नियंत्रित और अगर क्राइम हो गई है तो उसकी जांच करे। तो क्या ऐसा है जो दावा कर दे कि अब अपराध नहीं होंगे, यहां तक की भगवान भी ऐसा वचन नहीं दे सकते हैं। 

Web Title: Bihar DGP Gupteshwar Pandey viral video on rape says God can’t make promises all crime will stop

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे