बिहारः बुर्का पहने लड़की को बैंक कर्मी ने पैसा देने से किया मना, वीडियो हुआ वायरल, देखें

By एस पी सिन्हा | Published: February 21, 2022 07:27 PM2022-02-21T19:27:02+5:302022-02-21T19:28:19+5:30

बिहार के बेगूसराय जिले के मंसूर चौक शाखा के यूको बैंक के अंदर का बताया जा रहा है. इस वीडियो के शेयर होते ही बिहार की सियासत तेज हो गई है.

Bihar bank worker refused give money girl wearing burqa Begusarai Mansoor chowk video viral see | बिहारः बुर्का पहने लड़की को बैंक कर्मी ने पैसा देने से किया मना, वीडियो हुआ वायरल, देखें

ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि बेगूसराय के मंसूरचक स्थित एक बैंक में हिजाब पहनकर पहुंची युवती को बैंक कर्मियों ने रोक दिया. 

Highlightsवीडियो की पुष्टि अभी तक किसी के द्वारा नहीं की गई है. तेजस्वी यादव के कार्यालय की ओर से इस वायरल वीडियो को ट्वीट किया गया है.मीर फैजल नामक यूजर ने इस विडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है.

पटनाः हिजाब विवाद कर्नाटक से चलकर बिहार पहुंच गया है. हिजाब को लेकर बिहार में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बुर्का पहले एक लड़की बैंक में पहुंची तो उसे रोक दिया गया.

 

वायरल वीडियो बिहार के बेगूसराय जिले के मंसूर चौक शाखा के यूको बैंक के अंदर का बताया जा रहा है. इस वीडियो के शेयर होते ही बिहार की सियासत तेज हो गई है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि अभी तक किसी के द्वारा नहीं की गई है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यालय की ओर से इस वायरल वीडियो को ट्वीट किया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, कुर्सी की खातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे हैं? माना आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब भाजपा के पास गिरवी रख दिया है. लेकिन संविधान की जो शपथ ली है, कम से कम उसका तो ख्याल रखिए. इस कुकृत्य के दोषी लोगों को गिरफ्तार कीजिए.

वहीं, मीर फैजल नामक यूजर ने इस विडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है. उसका दावा है कि यह वीडियो बिहार के बेगूसराय का है. ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि बेगूसराय के मंसूरचक स्थित एक बैंक में हिजाब पहनकर पहुंची युवती को बैंक कर्मियों ने रोक दिया. बताया जा रहा है कि एक लड़की बेगूसराय के मंसूरचक स्थिति यूको बैंक की शाखा में पैसे का लेनदेन करने पहुंची थी.

वहां बैंक कर्मियों ने हिजाब का हवाला देते हुए उसे ट्रांजैक्शन से रोक दिया. इसके बाद लडकी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बैंक कर्मियों और परिजनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. बैंक कर्मियों से परिजन उस आदेश को दिखाने की मांग कर रहे थे, जिसमें हिजाब पर आपत्ति जताई गई है. वैसे इस मामले में अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सूबे में इसकी गर्मी देखी जाने लगी है.

Web Title: Bihar bank worker refused give money girl wearing burqa Begusarai Mansoor chowk video viral see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे