अयोध्या मंदिर के भूमि पूजन से पहले सुदर्शन पटनाइक ने बनाई राम मंदिर की रेत की मूर्ति, देखें तस्वीरें

By प्रिया कुमारी | Published: August 5, 2020 09:46 AM2020-08-05T09:46:39+5:302020-08-05T12:13:32+5:30

अयोध्या में भूमि पूजन से पहले सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने पूरी के समुद्र तट पर राम मंदिर की कलाकृति बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Before Bhoomi Poojan of Ayodhya Temple Artist Sudarshan Pattnaik made sand sculpture Ram temple | अयोध्या मंदिर के भूमि पूजन से पहले सुदर्शन पटनाइक ने बनाई राम मंदिर की रेत की मूर्ति, देखें तस्वीरें

सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने बनाई राम मंदिर की रेत की मूर्ती (photo- twitter)

Highlightsसैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने मंगलवार पूरी के समुद्र तट पर राम मंदिर और श्री राम की रेत से प्रतिमा बनाई।समुद्र तट पर मंदिर की पांच फीट लंबी कलाकृति बनाई है जिसके लिए चार टन रेत का इस्तेमाल किया गया था।

अयोध्या में आज राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने वाला है। भूमि पूजा के लिए अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इसी बीच सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने मंगलवार पूरी के समुद्र तट पर राम मंदिर और श्री राम की रेत से प्रतिमा बनाई है। समुद्र तट पर मंदिर की पांच फीट लंबी कलाकृति बनाई है जिसके लिए उन्होंने लगभग चार टन रेत का इस्तेमाल किया गया। इस मूर्तिकला को बनाने के लिए पांच घंटे का समय लगा है।  जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस कलाकृति को सुदर्शन पटनाइक ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसे सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। अबतक इस खूबसूरत तस्वीर पर कई हजार लाइक कमेंट आ चुके हैं। यूजर इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रही है। 

सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद, मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है, मैं बहुत खुश हूं। पटनाइक भूमि पूजन के दौरान अयोध्या में मंदिर की रेत की मूर्ति बनाने के इच्छुक थे। लेकिन COVID -19 के प्रकोप के कारण इसे पुरी के समुद्र तट पर बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल अयोध्या का दौरा किया था, जहां मैने कई चीजों के बारे में अध्ययन किया था लेकिन महामारी के कारण कई योजनाओं को बदलना पड़ा।

सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक को अपनी कलाकारी के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। पटनाइक ने दुनिया भर में 60 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं में भाग लिया और देश के लिए कई पुरस्कार जीत चुके हैं।

English summary :
Prior to Bhoomi Pujan in Ayodhya, Sand artist Sudarshan Patnaik has created Ram temple artwork on Puri beach, which is going viral on social media.


Web Title: Before Bhoomi Poojan of Ayodhya Temple Artist Sudarshan Pattnaik made sand sculpture Ram temple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे