Babulal Kharadi News: प्रधानमंत्री का सपना है कोई भी भूखा न सोए और बिना छत के न रहे, आप बच्चे खूब पैदा करो, 2 पत्नी और चार बेटे और 4 बेटियां वाले मंत्री खराड़ी ने कहा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2024 12:39 PM2024-01-10T12:39:27+5:302024-01-10T12:41:04+5:30

Babulal Kharadi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और कोई बिना छत के न रहे।

Babulal Kharadi watch see video Prime Minister dream is that no one should sleep hungry and no one should live without a roof, you should have a lot of children, said Minister Babulal Kharadi, who has 2 wives and four sons and 4 daughters | Babulal Kharadi News: प्रधानमंत्री का सपना है कोई भी भूखा न सोए और बिना छत के न रहे, आप बच्चे खूब पैदा करो, 2 पत्नी और चार बेटे और 4 बेटियां वाले मंत्री खराड़ी ने कहा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsकोई भी भूखा न सोए और कोई बिना छत के न रहे। प्रधानमंत्री जी आपको मकान बनाकर देंगे तो तकलीफ किस बात की है।दो पत्नियां और आठ बच्चे हैं। उनके चार बेटे और इतनी ही बेटियां हैं।

Babulal Kharadi News: जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अधिक बच्चे पैदा करने का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मकान बनवा कर देंगे इसलिए तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और कोई बिना छत के न रहे।

खराड़ी ने उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी भूखा न सोए और कोई बिना छत के न रहे। आप बच्चे खूब पैदा करो। प्रधानमंत्री जी आपको मकान बनाकर देंगे तो तकलीफ किस बात की है।’’ खराड़ी की दो पत्नियां और आठ बच्चे हैं। उनके चार बेटे और इतनी ही बेटियां हैं।

पूरा परिवार उदयपुर की कोटड़ा तहसील से करीब तीन किलोमीटर दूर निचला थला गांव में रहता है। उदयपुर के नाई गांव में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शिविर के लिए बनाए गए मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। खराड़ी ने जैसे ही यह बात कही तो सभा में मौजूद लोग हंसने लगे जबकि मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि एक दूसरे की तरफ दिखने लगे।

मंत्री ने लोगों से 2024 के लोकसभा चुनावों में फिर से प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की अपील की और कहा कि सरकार लोगों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अब उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।

खराड़ी माध्यमिक पास हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में झाड़ोल विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं। इसके साथ ही 15वीं राजस्थान विधानसभा के दौरान उन्हें 2022 में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया था। उन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया। 

English summary :
Babulal Kharadi watch see video Prime Minister dream is that no one should sleep hungry and no one should live without a roof, you should have a lot of children, said Minister Babulal Kharadi, who has 2 wives and four sons and 4 daughters


Web Title: Babulal Kharadi watch see video Prime Minister dream is that no one should sleep hungry and no one should live without a roof, you should have a lot of children, said Minister Babulal Kharadi, who has 2 wives and four sons and 4 daughters

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे