तीन तलाक की बहस के दौरान आजम की टिप्पणी से मचा बवाल, सदन छोड़कर बाहर गए!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2019 05:45 AM2019-07-26T05:45:35+5:302019-07-26T09:51:50+5:30

तीन तलाक बिल पर लोकसभा में बोलते हुये आजम खान ने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें। इस पर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

azam khan controversial comment on bjp mp rama devi here is full speech, viral video azam khan | तीन तलाक की बहस के दौरान आजम की टिप्पणी से मचा बवाल, सदन छोड़कर बाहर गए!

तीन तलाक की बहस के दौरान आजम की टिप्पणी से मचा बवाल, सदन छोड़कर बाहर गए!

Highlightsमहिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आजम खान को पुरुष सांसदों पर धब्बा बताया है। भीतर झांक कर सोचना चाहिये कि आजम खान सांसद कहलाने के लायक हैं या नहीं: सुमित्रा महाजन

लोकसभा की पीठासीन सभापति रमा देवी पर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना हो रही है। ट्विटर पर #AzamKhan टॉप ट्रेंड रहा। स्मृति ईरानी, सुमित्रा महाजन और कई महिला नेताओं ने इसकी जमकर आलोचना की है। सोशल मीडिया पर लोग आजम खान के उस बयान पर कह रहे हैं कि उनकी महिलाओं को लेकर नजरिया ही ठीक नहीं है।

जानें क्या है पूरा मामला 

तीन तलाक बिल पर लोकसभा में बोलते हुये आजम खान ने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें। इस पर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी समेत कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे। 
    
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुर्सी संभाल ली और सदन को शांत करवाने की कोशिश की। स्पीकर की अनुमति के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्टीकरण भी पेश किया। इसके बाद आजम खान को बोलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे अपमान के बाद वो नहीं बोल सकते और सदन से बाहर निकल गए।
    
इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ को चर्चा एवं पारित करने के लिये पेश किया जिसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की संरक्षा करने और उनके पतियों द्वारा तीन बार तलाक बोलकर विवाह तोड़ने को निषेध करने का प्रावधान किया गया है।

Web Title: azam khan controversial comment on bjp mp rama devi here is full speech, viral video azam khan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे