'देश के गद्दारों को गोली मारो', नारेबाजी पर अनुराग ठाकुर की जमकर किरकिरी, राजदीप सरदेसाई बोले- 'ये कहां आ गए हम'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 28, 2020 08:13 AM2020-01-28T08:13:38+5:302020-01-28T08:13:38+5:30

रिठाला से भाजपा के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा।

Anurag Thakur trolled over Slogans ‘Goli Maro Desh ke Gaddaro' see twitter reaction | 'देश के गद्दारों को गोली मारो', नारेबाजी पर अनुराग ठाकुर की जमकर किरकिरी, राजदीप सरदेसाई बोले- 'ये कहां आ गए हम'

'देश के गद्दारों को गोली मारो', नारेबाजी पर अनुराग ठाकुर की जमकर किरकिरी, राजदीप सरदेसाई बोले- 'ये कहां आ गए हम'

Highlightsभाजपा पर हमला करते हुए दिल्ली कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आज़ाद ने कहा कि भगवा दल के नेता ‘असल गद्दार’ हैं जो शांति और मेल-जोल बिगाड़ने के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कार्रवाई की मांग की है। 

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को तब विवाद को जन्म दे दिया तब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया। इससे पहले उन्होंने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला बोला था। रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को।” अनुराग ठाकुर अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनओं के शिकार हो रहे हैं। अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर ट्विटर पर हैशटैग गद्दार ट्रेंड कर रहा है। 

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुराग ठाकुर का यह वीडियो पोस्ट कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशांत भूषण ने लिखा, लोगों को भड़काने के लिए जेल की सजा होनी चाहिएय़ इसके बावजूद ये (अनुराग ठाकुर) कैबिनेट में हैं। 

वरिष्ठ पत्रकार और टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई ने लिखा, क्या यह दगाबाजी और हिंसा के लिए उकसाना नहीं है? ये कहां आ गया हम !!

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कार्रवाई की मांग की है। 

पत्रकार बरखा दत्त ने भी अनुराग ठाकुर की आलोचना की है। 

पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने भी अनुराग ठाकुर के बयान को आपत्तिजनक बताया है। 

देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया 

जानें क्या है पूरा मामला

रिठाला से भाजपा के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा।

 भाजपा पर हमला करते हुए दिल्ली कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आज़ाद ने कहा कि भगवा दल के नेता ‘असल गद्दार’ हैं जो शांति और मेल-जोल बिगाड़ने के लिए काम कर रहे हैं। यह विवादित नारा कपिल मिश्रा जैसे भाजपा के कनिष्ठ नेता लगाते रहे हैं लेकिन पहली बार है कि केंद्रीय मंत्री स्तर के पार्टी नेता ने इसमें हिस्सा लिया है। ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज़ आवाज़ में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें। भाजपा के रिठाला उम्मीदवार को गिरिराज सिंह का करीबी माना जाता है। 

Web Title: Anurag Thakur trolled over Slogans ‘Goli Maro Desh ke Gaddaro' see twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे