देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता ने गाया 'मानिके मागे हिते' का हिंदी वर्जन, सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2021 03:07 PM2021-11-22T15:07:30+5:302021-11-22T15:20:53+5:30

देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस का गाया एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वायरल हो चुके श्रीलंकाई गाने 'मानिके मागे हिते' का हिंदी वर्जन है जो खूब पसंद किया जा रहा है।

Amrita Fadnavis sings hindi version of ‘Manike Mage Hithe’ goes viral | देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता ने गाया 'मानिके मागे हिते' का हिंदी वर्जन, सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए

देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता ने गया 'मानिके मागे हिते' (फोटो- वीडियो ग्रैब, इंस्टाग्राम)

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी घमासान और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस का गाया एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महज दो दिनों में गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

ये गाना दरअसल श्रीलंकाई हिट सॉन्ग 'मानिके मागे हिते' (Manike Mage Hithe) पर आधारित है, जो पिछले कई महीनों से दुनिया के अलग-अलग देशों में लोकप्रिय हो चुका है। दुनिया भर में इसके अलग-अलग भाषाओं में वर्जन वायरल हो चुके हैं।

अमृता फड़नवीस का गाना भी 'मानिके मागे हिते' की धुन पर आधारित है। अमृता फडणवीस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को अपलोड किया है और यह तब से वायरल हो रहा है।

बता दें कि अमृता फड़नवीस का संगीत से पुराना नाता रहा है। वे पहले भी वो कई गानों में आवाज दे चुकी हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी अमृता के ताजा गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने ये मानिके हिते सॉन्ग को अमृता की आवाज में सुन कहा कि ये गाना वाकई सकून देता है।

दुनिया भर में वायरल है 'मानिके मागे हिते'

'मानिके मागे हिते' को श्रीलंकाई सिंगर और रैपर योहानी ने गाया है और दुनिया भर से इसे तारीफ मिल रही है। लोगों को न केवल योहानी का अंदाज और आवाज अच्छी लग रही बल्कि धुन को भी खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना सिंहला भाषा में है।

योहानी का पूरा नाम योहानी दिलोका डिसिल्वा है। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 30 जुलाई 1993 को जन्मीं योहानी ने साल 2016 में अपना करियर एक यूट्यूबर के तौर पर किया था। जल्द ही अपने गाने और रैप से वे लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं।

योहानी एक पेशेवर तैराक और वॉटर पोलो प्लेयर रही हैं। स्कूल के बाद योहानी पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड चली गईं। इसके बाद उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बना लिया।

Web Title: Amrita Fadnavis sings hindi version of ‘Manike Mage Hithe’ goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे