हर ओर नोट ही नोट! हाईवे पर बरसने लगा 'आसमान' से पैसा, गाड़ी रोक लोगों में लेने की लगी होड़, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2021 08:03 AM2021-11-21T08:03:44+5:302021-11-21T08:03:44+5:30

आसमान से पैसा बरसते कभी आपने देखा है? हालांकि ये संभव नहीं है लेकिन फिर भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसका वीडियो देख आप हैरान रह जाएंगे। एक ट्रक से नोट निकलकर सड़क पर गिरने लगे।

America southern California freeway cash rains from armoured truck viral video | हर ओर नोट ही नोट! हाईवे पर बरसने लगा 'आसमान' से पैसा, गाड़ी रोक लोगों में लेने की लगी होड़, देखें वीडियो

सड़क पर गिरे नोट ही नोट (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsअमेरिकी के दक्षिणी कैलिफोर्निया का मामला, सड़क पर गिरे नोट।एक ट्रक इन करेंसी को लेकर जा रहा था, हालांकि बैग खुल जाने से ये नोट सड़क पर गिरने लगे।लोगों ने खूब पैसे बटोरे, हालांकि अधिकारियों ने लोगों से नोट वापस लौटाने को कहा है।

न्यूयॉर्क: अमेरिकी के दक्षिणी कैलिफोर्निया के फ्रीवे पर शुक्रवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब नोट बरसने लगे। फिर क्या था, गाड़ियां रोक लोग उसे हासिल करने की कोशिश में जुट गए। बड़ी संख्या में लोगों ने डॉलर प्राप्त किए।

चलती ट्रक से गिरे नोट

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ऐसा एक बख्तरबंद में रखे नोटों के बैग के खुल जाने से हुआ। घटना सुबह करीब 9.15 बजे हुआ जब ट्रक सैन डिएगो से फेडरल डिपोजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान ट्रक में रखे कई बैग खुल गए और दक्षिण कैलिफोर्निया की एक सड़क करेंसी नोटों से भर गई।

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें लोग सड़क से ये नोट उठाते और खुशी जताते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर नोट एक डॉलर या 20 डॉलर के थे। डेमी बैगी नाम की बॉडी बिल़्डर ने भी एक वीडियो शेयर किया है।  

ट्रक में रखे बैग कैसे खुल गए?

ट्रक में रखे बैग कैसे खुल गए और ये सबकुछ कैसे हुआ, इसे लेकर एफबीआई और कैलिफोर्निया हाइवे पैट्रोव (सीएचपी) जांच कर रही है। इस बीच लोगों से पैसे लौटाने का आग्रह किया गया है।

अधिकारियों ने ये नहीं बताया है कि कितने डॉलर का नुकसान हुआ है पर साथ ही कहा कि लोग अपनी इच्छा से काफी पैसे लौटा चुके हैं। सीएचपी के सर्जेंट कर्टिस मार्टिन ने कहा, 'लोगों को काफी पैसे मिले, वे काफी पैसे वापस ला रहे हैं।'

घटना के बारे में मार्टिन ने कहा कि ट्रक का एक दरवाजा खुल गया था और कैश बाहर आ गया। मार्टिन ने हिदायत दी कि जो लोग पैसे नहीं लौटाते हैं, उनकी पहचान होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बहरहाल, इस पूरी घटना के कारण दो घंटे तक कैलिफोर्निया फ्रीवे को बंद करना पड़ा।

Web Title: America southern California freeway cash rains from armoured truck viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे