त्रिपुरा विधानसभाः बीजेपी और टिपरा मोथा विधायकों के बीच हंगामा, पांच विधायकों को निलंबित किया, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 7, 2023 03:39 PM2023-07-07T15:39:47+5:302023-07-07T17:20:10+5:30

त्रिपुरा में विधानसभा की कार्यवाही में ‘‘बाधा डालने’’ को लेकर शुक्रवार को पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया, जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया।

Agartala Assembly session MLAs BJP & Tipra MOTHA party Animesh Debbarma raised question porn movie-watching issue BJP MLA Five MLAs suspended see video | त्रिपुरा विधानसभाः बीजेपी और टिपरा मोथा विधायकों के बीच हंगामा, पांच विधायकों को निलंबित किया, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsफैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। बीजेपी और टिपरा मोथा पार्टी के विधायकों के बीच हंगामा हो गया।

अगरतलाः त्रिपुरा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और टिपरा मोथा पार्टी के विधायकों के बीच हंगामा हो गया। विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल उठाया।

सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। त्रिपुरा में विधानसभा की कार्यवाही में ‘‘बाधा डालने’’ को लेकर शुक्रवार को पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सदन से वाकआउट किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने बजट सत्र में ‘व्यवधान पैदा’ करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। टिपरा मोथा के निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा शमिल हैं।

टिपरा मोथा के विधायक अनिमेश देबबर्मा ने भाजपा विधायक जादब लाल नाथ के दुर्व्यवहार पर चर्चा कराने की मांग की थी। भाजपा विधायक मार्च में विधानसभा के भीतर अपने मोबाइल फोन पर पोर्नोग्राफिक सामग्री देखते हुए पकड़े गए थे। देबबर्मा इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाना चाहते थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय से चालू वित्त वर्ष के लिए बजट को सदन के पटल पर रखने को कहा।

अध्यक्ष के फैसले से गुस्साए टिपरा मोथा के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया और जादब लाल के मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे। माकपा और कांग्रेस के विधायक भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए और आसन के सामने आ गए। इस पूरी घटना के दौरान सदन में वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण पढ़ना जारी रखा।

विधानसभा के अध्यक्ष के इस फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। अध्यक्ष ने शुरुआत में विपक्षी सदस्यों को सदन के भीतर प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी और कहा कि वह उन्हें निलंबित करने पर पुनर्विचार करेंगे, लेकिन वे सदन से वाकआउट कर गए।

Web Title: Agartala Assembly session MLAs BJP & Tipra MOTHA party Animesh Debbarma raised question porn movie-watching issue BJP MLA Five MLAs suspended see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे