अनुराग ठाकुर ने पहनी NAMO स्वेट शर्ट, BJP के दूसरे नेताओं में भी मच गई होड़

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 13, 2019 02:48 PM2019-01-13T14:48:21+5:302019-01-13T15:04:03+5:30

पीएम मोदी ने तारीफ क्या की, पार्टी नेताओं में इसे पहनने की होड़ मच गई। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और किरण रिजीजू जैसे दिग्गज नेता भी इसे पहने बीजेपी के रामलीला अधिवेशन में नजर आए, जिसकी तस्वीर पीयूष गोयल ने शेयर की।

after Anurag Thakur BJP leaders also wore Namo hoodie, photo goes viral | अनुराग ठाकुर ने पहनी NAMO स्वेट शर्ट, BJP के दूसरे नेताओं में भी मच गई होड़

अनुराग ठाकुर ने पहनी NAMO स्वेट शर्ट, BJP के दूसरे नेताओं में भी मच गई होड़

लोकसभा चुनाव-2019 बेहद नजदीक हैं। ऐसे में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने को लेकर जबरदस्त कैंपेन चल रहा है। मंगलवार (8 जनवरी) को बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर 'नमो अगेन' लिखी स्वेट शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। ये फोटो वायरल हुई और खुद पीएम मोदी ने भी अनुराग ठाकुर की प्रशंसा कर दी।

पीएम मोदी ने तारीफ क्या की, पार्टी नेताओं में इसे पहनने की होड़ मच गई। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और किरण रिजीजू जैसे दिग्गज नेता भी इसे पहने बीजेपी के रामलीला अधिवेशन में नजर आए, जिसकी तस्वीर पीयूष गोयल ने शेयर की। साथ ही इसे खरीदने के लिए लिंक भी शेयर किया।


पीयूष गोयल ने लिखा- "आज पार्टी के अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित रहने का अवसर मिला, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की अपील करती टी-शर्ट पहनी, आप भी ऐसी टी-शर्ट लें और सरकार के समर्थन में कमेंट में हमें अपनी सेल्फी भेजें।"

बीजेपी नेताओं की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गईं। पक्ष और विपक्ष की विचारधारा रखने वाले लोग अपने-अपने नजरिए से इस पर कमेंट करते दिख रहे हैं। 

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कई नारों के साथ मैदान में उतरी थी, जिनमें 'अबकी बार मोदी सरकार', 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी,' जैस नारे शामिल थे। इस बार के नए नारे में सिर्फ एक नया शब्द 'फिर' जोड़ा गया है। पोस्टर में लिखा गया है- 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'।

Web Title: after Anurag Thakur BJP leaders also wore Namo hoodie, photo goes viral