'पेट्रोल तो कोई भी 10 रुपये सस्ता दे देगा, लेकिन ऐसी वीडियो कौन देगा?' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये ट्वीट

By अभिषेक पारीक | Published: July 22, 2021 05:13 PM2021-07-22T17:13:53+5:302021-07-22T17:20:49+5:30

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर हो रहा है। बावजूद इसके कुछ लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत से ज्यादा यह बात महत्वपूर्ण है कि सरकार कितने आतंकवादियों को ठिकाने लगाती है।

A tweet with video viral on twitter, says Anyone will give 10 rupees cheaper on petrol, but who will give such a video | 'पेट्रोल तो कोई भी 10 रुपये सस्ता दे देगा, लेकिन ऐसी वीडियो कौन देगा?' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये ट्वीट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपेट्रोल-डीजल की कीमत से ज्यादा कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण है कि कितने आतंकवादियों को मार गिराया गया। ट्वीट में कहा गया कि जीरो टोलरेंस नीति के तहत घर में छिपे आतंकियों को उड़ा देती है सेना। सोशल मीडिया पर यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर हो रहा है। बावजूद इसके कुछ लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत से ज्यादा यह बात महत्वपूर्ण है कि सरकार कितने आतंकवादियों को ठिकाने लगाती है। ऐसा ही एक ट्वीट हालिया दौर में वायरल हो रहे हैं और जिनमें लगातार यह कहा जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कितने भी बढ़ जाएं, लेकिन देश के दुश्मनों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करती रहे। 

श्रीष त्रिपाठी ने लिखा, ‘पेट्रोल तो सब्सिडी देकर कोई भी 10 रुपये लीटर सस्ता दे देगा, पर आतंकियों को हूरों तक पहुंचाने वाली ऐसी वीडियो कौन देगा?'। इसके साथ ही उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा, 'ये नया भारत है! आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत जिस घर में आतंकी छिपे हों, उस घर को ही मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से उड़ा देती है सेना अब!' 

ट्वीट के साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। जिसमें एक जलता हुआ घर नजर आ रहा है। साथ ही घर की ओर जबरदस्त फायरिंग की जा रही है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि यह कब का और कहां का है। 

इस ट्वीट के करीब दो घंटे में ही 16 सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देखा है और इस ट्वीट को करीब तीन सौ लोगों ने रीट्वीट किया है। साथ ही इसे पसंद करने वाले भी कम नहीं हैं। 

एक शख्स ने लिखा, ‘देखकर मजा आ गया, एक वोट की ताकत आज दिखी।‘ वहीं कई अन्य लोगों ने इसके बहाने मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा की है। 

 

 

Web Title: A tweet with video viral on twitter, says Anyone will give 10 rupees cheaper on petrol, but who will give such a video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे