मध्य प्रदेश: खेल-खेल में 9 साल के बच्चे ने निगल लिया एलईडी बल्ब और फिर....जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: August 28, 2023 09:32 AM2023-08-28T09:32:32+5:302023-08-28T09:40:39+5:30

सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि “यह माता-पिता के लिए एक अनुस्मारक है कि वे छोटी वस्तुओं से बच्चों को दूर रखें।''

9 years old boy swallow led bulb while playing in Ratlam in Madhya Pradesh surgery happen | मध्य प्रदेश: खेल-खेल में 9 साल के बच्चे ने निगल लिया एलईडी बल्ब और फिर....जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -प्रतिकात्मक फोटो- (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Led-lampa.jpg)

Highlightsमध्य प्रदेश के रतलाम में एक बच्चे ने एलईडी बल्ब निगल लिया है। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी जिसकी बाद उसकी सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि बल्ब खाने की नली में जाकर फंस गई थी।

भोपाल:  मध्य प्रदेश के रतलाम से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर एक नौ महीने के बच्चे द्वारा एक छोटा एलईडी बल्ब निगल जाने की एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बच्चे की हालत खराब हो गई थी जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

बता दें कि बच्चे की जान बचाने के लिए एक सर्जरी करनी पड़ी थी और बल्ब को निकाला गया था। सर्जरी से जुड़ी डॉक्टरों ने लोगों को यह सलाह दी है कि वे बच्चों को छोटी चीजें या फिर ऐसे खिलौने जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है, उससे उन्हें दूर रखें। 

क्या है पूरा मामला

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, यह बच्चा एक मोबाइल वाले खिलौने से खेल रहा था और खेलते खेलते वह मोबाइल के 'एंटीना' को अपने मुंह में ले लेता है। यह लड़का 'एंटीना' के साथ एक एलईडी बल्ब में ले लेता है और गलती से उसे निगल जाता है। ऐसे में उसकी हालत बिगड़ जाती है और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। 

बताया जा रहा है कि एलईडी बल्ब बच्चे की पेट में अलग हो गया था और वह खाने के नली में जाकर समा गया था जिससे मामला और भी गंभीर हो गया था। गौर करने वाली बात यह है कि इस तरीके से भोजन की नली में ऐसे कुछ सामान के चले जाने से सर्जरी ही करना सही होता है। 

डॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी की अगर माने तो बल्ब खाने की नली की दीवार को छेद कर दिया था जिस कारण उसकी अच्छे से जांच करने की जरूरत पड़ गई थी। ऐसे में फेफड़ों का सही से निरीक्षण करने के लिए डॉक्टरों द्वारा ब्रोंकोस्कोपी भी की गई थी क्योंकि जिस स्थान पर बल्ब फंसा था उसके आसपास का क्षेत्र पूरा सूज गया था। 

बाद में डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके खाने की नली से ब्लब को निकाला और इस तरीके से उसकी जान बचाई है। सर्जरी के बाद डॉक्टर ने लोगों से यह अपील की है कि वे बच्चों को छोटी वस्तुओं से दूर रखें। यही नहीं वे खिलौने के चयन को लेकर भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। 



 

Web Title: 9 years old boy swallow led bulb while playing in Ratlam in Madhya Pradesh surgery happen

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे