62 वर्षीय महिला ने शुरू किया डेयरी का बिजनेस, अब सलाना बेचती है 1 करोड़ रुपये से अधिक का दूध

By अनुराग आनंद | Published: January 7, 2021 12:03 PM2021-01-07T12:03:55+5:302021-01-07T12:10:02+5:30

रोज सुबह गायों को खिला-पिलाकर दूध निकालकर बेचने तक का काम कभी अकेले करने वाली महिला नवलबेन ने अब अपने डेयरी में काम करने के लिए करीब 15 लोगों को रख रखे हैं।

62-year-old woman starts dairy business, now sells more than 1 crore milk annually | 62 वर्षीय महिला ने शुरू किया डेयरी का बिजनेस, अब सलाना बेचती है 1 करोड़ रुपये से अधिक का दूध

नवलबेन दूध बेचकर करोड़ो रुपए कमाती है (फाइल फोटो)

Highlightsडेयरी बिजनेस को शुरू करने के लिए उन्होंने सभी तरह की चुनौतियों का सामना किया।उसने 2020 में 1.10 करोड़ रुपये का दूध बेचकर हर महीने 3.50 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है।

नई दिल्ली:गुजरात की 62 वर्षीय महिला नवलबेन दलसंगभाई चौधरी ने मजबूत इरादे के बल पर जो कर दिखाया है, वह अब आम लोगों के लिए प्रेरणा है। कड़ी मेहनत, मजबूत इरादे और दृढ़ संकल्प के बल पर कभी खुद से कुछ गायों को रखकर डेयरी बिजनेस शुरू करने वाली नवलबेन आज करोड़ों की मालकिन हो गई हैं।

हम सभी जानते हैं कि दूध बेचना निश्चित रूप से आजीविका कमाने का एक साधन है। अगर आप एक डेयरी के मालिक हैं, तो आपकी कमाई लाखों तक पहुंच सकती है। हालांकि, पशुधन या एक छोटी डेयरी का प्रबंधन करना बेहद चुनौतीपूर्ण भी होता है। 

नवलबेन ने 2020 में 1.10 करोड़ रुपये का दूध बेचा- 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, बनासकांठा जिले के नागाणा गांव की रहने वाले नवलबेन ने अपने जिले में आमलोगों के बीच डेयरी बिजनेस की सफलता के माध्यम से एक संदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने सभी तरह की चुनौतियों का सामना किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने 2020 में 1.10 करोड़ रुपये का दूध बेचकर हर महीने 3.50 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है। 2019 में, उसने 87.95 लाख रुपये का दूध बेचा।

नवलबेन ने पिछले साल अपने घर में डेयरी शुरू की थी। लेकिन अब उसके पास 80 से अधिक भैंस और 45 गायें हैं, जो कई गांवों के लोगों की दूध की जरूरतों को पूरा करती हैं।

पढ़े-लिखे बेटे से भी अधिक कमाती है महिला-

62 वर्षीय महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके चार बेटे हैं लेकिन वे पढ़-लिख कर भी उससे बहुत कम कमाते हैं। महिला ने कहा कि मेरे चार बेटे हैं जो शहरों में पढ़ रहे हैं और काम कर रहे हैं। मैं 80 भैंसों और 45 गायों की डेयरी चलाती हूं। 2019 में, मैंने 87.95 लाख रुपये का दूध बेचा और इस मामले में बनासकांठा जिले में पहला था। मैं 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपये का दूध बेचकर भी नंबर एक हूं। ”

नवलबेन को मिल चुका है कई सम्मान-

नवलबेन, जो हर सुबह अपनी गायों के थन से दूध निकालती हैं, अब उनके पास डेयरी में काम करने वाले 15 कर्मचारी हैं। बनासकांठा जिले में दो लक्ष्मी पुरस्कार और तीन सर्वश्रेष्ठ पशुपालक पुरस्कारों के साथ उनकी दूध बेचने की उपलब्धि को सम्मानित किया जा चुका है। इस तरह नवलबेन ने बताया कि वह इस बिजनेस को शुरू कर बेहद खुश है और अपने घर में रहकर वह लाखों कमा रही है। 

Web Title: 62-year-old woman starts dairy business, now sells more than 1 crore milk annually

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे