गजब! विमान दुर्घटना में बाल-बाल बचे 4 बच्चों ने अमेजन जंगल में बिताए 40 दिन, जानें कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इन्हें क्या बताया

By आजाद खान | Published: June 10, 2023 12:25 PM2023-06-10T12:25:21+5:302023-06-10T12:46:03+5:30

बताया जा रहा है कि विमान दुर्घटना के बाद जब बचाव अभियान के अधिकारियों को केवल कुछ लोगों के ही लाश मिले तो उन्हें यह शक हो गया था कि इसमें सवार बच्चें अभी जिंदा है। ऐसे में इनकी तलाशी हुई और इनका पता लगाया गया है।

4 children who survived the Colombia Caqueta state plane crash spent 40 days in Amazon jungle | गजब! विमान दुर्घटना में बाल-बाल बचे 4 बच्चों ने अमेजन जंगल में बिताए 40 दिन, जानें कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इन्हें क्या बताया

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएक विमान दुर्घटना के बाद चार बच्चें अमेजन के जंगल में फंस गए थे। करीब 40 दिन बाद उन्हें खोजा गया है और सुरक्षित निकाला गया है। ऐसे में लोग यह जानकर हैरान हो रहे है कि इतने दिनों तक वे कैसे वहां जीवित रह पाए थे।

बोगोटा: कोलंबिया के कैक्वेटा राज्य में एक अजीबो-गरीब घटना घटी है। बताया जा रहा है कि एक विमान दुर्घटना के बाद लापता चार बच्चों को बचाव अभियान के अधिकारियों ने उन्हें अमेजन के जंगलों में जीवित पाया है। इस बात की पुष्टी देश के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने भी की है। 

दावा है कि ये बच्चे अमेजन के जंगलों में 40 दिन तक रहे और काफी दिनों तक तलाशी अभियान चलाने के बाद इन्हें सुरक्षित पाया गया है। बचाव अभियान के बाद इन बच्चों की हालत बहुत खराब है और उनकी जांच के साथ इलाज भी किया जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 1 मई 2023 को सेसना नामक कंपनी का सिंगल-इंजन प्रोपेलर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बताया जा रहा है कि इस विमान पर छह यात्रियों और एक पायलट सवार थे। इस दौरान इंजन में खराबी के कारण विमान रडार से बाहर हो गया था और उसके साथ हादसा हो गया था। इस घटना के बाद विमान की तलाशी शुरू की गई थी लेकिन उन्हें केवल तीन लोगों के शव ही मिले थे। 

लेकिन बचाव अभियान के अधिकारियों ने तलाशी बंद नहीं की थी क्योंकि चार बच्चे अभी भी लापता थे और उनकी कोई जानकारी नहीं मिली थी। अधिकारियों को उनकी कोई खबर नहीं मिलने से उन्हें यह शक था कि वे बच्चे बचे हुए हैं और उनकी तलाशी की जा रही थी। 

 कोलंबिया के राष्ट्रपति ने इन्हें बताया यह

ऐसे में 40 दिन तक काफी मेहनत के बाद बचाव अभियान के अधिकारियों ने इन बच्चों को खोज ही निकाला है। अधिकारियों ने इन बच्चों को अमेजन के जंगलों से खोजा है और वे बिल्कुल सुरक्षित भी है। हालांकि उनका अभी इलाज चल रहा है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 

ये बच्चें अमेजन के जंगल में किस तरीके से जीवित थे, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में बच्चों को जीवित देख कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने उनकी खूब तारीफ भी की है। उन्होंने  नाबालिगों को "अस्तित्व का उदाहरण" बताया है और साथ में भविष्यवाणी भी की है कि उनकी गाथा "इतिहास में बनी रहेगी।" 
 

Web Title: 4 children who survived the Colombia Caqueta state plane crash spent 40 days in Amazon jungle

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे