वीडियो: रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी महिला ने 3 साल की बच्ची को अचानक दिया जोर से धक्का, लड़की जा गिरी पटरी पर और फिर.....

By आजाद खान | Published: January 1, 2023 04:19 PM2023-01-01T16:19:01+5:302023-01-01T16:47:24+5:30

बताया जा रहा है कि बच्ची के पटरी पर गिर जाने से उसने गंभीर सिर दर्द की शिकायत की है और ऐसे में उसके माथे में पर लाल रंग का दाग भी पड़ गया है।

32 years old woman pushed 3 years old girl on railway platform to track Gateway Transit Center Portland viral video | वीडियो: रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी महिला ने 3 साल की बच्ची को अचानक दिया जोर से धक्का, लड़की जा गिरी पटरी पर और फिर.....

फोटो सोर्स: Twitter @MrAndyNgo

Highlightsसोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला द्वारा एक बच्ची को प्लेटफॉर्म से धक्का देते हुए देखा गया है। ऐसे में इस आरोप में आरोपी महिला को गिरफ्तार भी किया गया है।

वॉशिंगटन डीसी: सोशल मीडिया पर अमेरिका की एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसे कथित तौर पर एक छोटी सी बच्ची को रेलवे प्लेटफॉर्म से ट्रेन की पटरियों फेंकते हुए देखा गया है। 32 साल की महिला को इस आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है। 

मामले में बोलते हुए अधिकारियों ने कहा है कि आरोपी महिला को बिना जमानत के रखा गया है। जिला अटॉर्नी के कार्यालय की माने तो इस हादसे के बाद बच्ची ने सिर दर्द की शिकायत की है और उसके माथे पर लाल रंग का निशान भी पड़ गया है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक तीन साल की बच्ची खड़ी है। तभी इतने में उसके पास बैठी आरोपी महिला उठती है और कथित तौर पर बच्ची को जोर से धक्का दे देती है। इस वीडियो को MrAndyNgo नामक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। 

महिला द्वारा धक्का देने के बाद बच्ची प्लेफॉर्म से गिर जाती है और पटरियों में जाकर फंस जाती है। ऐसे में प्लेटफॉर्म में मौजूद लोग बच्ची को बचाते है और उसे सुरक्षित बाहर निकालते है। उस बच्ची को लेकर जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इस हादसे के बाद उसे गंभीर सिर दर्द हुआ है और उसके माथे पर एक छोटा सा लाल निशान भी पड़ गया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त घटी है जब आरोपी महिला नॉर्थईस्ट पोर्टलैंड के गेटवे ट्रांजिट सेंटर मैक्स प्लेटफॉर्म पर बैठी थी और शायद ट्रेन का इंतेजार कर रही थी। ऐसे में जिला अटॉर्नी के कार्यालय की अगर माने तो बच्ची को बिना किसी उसकावे के महिला ने उसे प्लेटफॉर्म से धक्का दे दिया था। इस आरोप में आरोपी महिला ब्रायनना वर्कमैन (Brianna Workman) को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पर हमला करने, हमले का प्रयास करने, सार्वजनिक परिवहन में हस्तक्षेप करने, अव्यवस्थित आचरण करने और लापरवाही से दूसरे व्यक्ति को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: 32 years old woman pushed 3 years old girl on railway platform to track Gateway Transit Center Portland viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे