इस महिला को नाक की सर्जरी कराना पड़ा महंगा, जान बचाने के लिए काटने पड़ें दोनों पैर

By स्वाति सिंह | Published: December 29, 2020 02:21 PM2020-12-29T14:21:49+5:302020-12-29T14:28:00+5:30

25 साल की एक महिला सेविंक सेक्लिक ने इस्तानबुल के एक प्राइवेट अस्पताल से नाक छोटी कराने के लिए 'नोज़ रिडक्शन सर्जरी' करवाई थी। लेकिन एक दिन यही सर्जरी उसके पैर गंवाने की वजह बन जाएगी।

25 yr old women loses her legs after undergoing nose job | इस महिला को नाक की सर्जरी कराना पड़ा महंगा, जान बचाने के लिए काटने पड़ें दोनों पैर

इस महिला को नाक की सर्जरी कराना पड़ा महंगा, जान बचाने के लिए काटने पड़ें दोनों पैर

Highlightsतुर्किश प्लास्टिक सर्जरी क्लीनिक से नाक की सर्जरी करवाने के बाद उसे मजबूरन घुटनों से नीचे अपनी दोनों टांगे कटवानी पड़ीलेकिन घर जाने के बाद से ही सेंविंक को बुखारे हुआ।अस्पताल वालों ने उससे कहा कि सभी लक्षण साधारण हैं और घबराने की कोई बात नहीं है।

एक लड़की को नाक की सर्जरी करवाना बहुत भारी पड़ गया। एक तुर्किश प्लास्टिक सर्जरी क्लीनिक से नाक की सर्जरी करवाने के बाद उसे मजबूरन घुटनों से नीचे अपनी दोनों टांगे कटवानी पड़ी। दरअसल, यहां 25 साल की एक महिला सेविंक सेक्लिक ने इस्तानबुल के एक प्राइवेट अस्पताल से नाक छोटी कराने के लिए 'नोज़ रिडक्शन सर्जरी' करवाई थी। लेकिन एक दिन यही सर्जरी उसके पैर गंवाने की वजह बन जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 मई 2014 को करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसकी हालत ठीक थी तो डॉक्टर्स ने घर भेज दिया। लेकिन घर जाने के बाद से ही सेंविंक को बुखारे हुआ। हालांकि, इस बात पर अस्पताल ने बताया कि उसकी हालत नार्मल है। एक सप्ताह बाद जब वो डॉक्टर्स से मिलने अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया था। मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें अस्पताल वालों ने उससे कहा कि सभी लक्षण साधारण हैं और घबराने की कोई बात नहीं है। सर्जरी के बाद अक्सर इस तरह के लक्षण सामने आते हैं। 

वहीं, सेविंक के भाई ने बताया, 'सर्जरी के बाद खाना-पीना छूटने से उसकी बहन लगातार बीमार रहने लगी थी। उसकी टांगों का रंग काला पड़ चुका था। हालत बहुत ज्यादा गंभीर होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।' वहीं, इमरजेंसी डॉक्टर्स ने 9 जून को परिवार वालों से कहा कि सेविंक ब्लड पॉयजनिंग की समस्या से जूझ रही है। अब उसकी जान बचाने के लिए पैर काटने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। आखिरकार सेविंक की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स को उसके घुटनों से नीचे तक पैर काटने ही पड़े।

इस घटना के बाद सेविंक ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और एक करोड़ रुपए (177,399 ऑस्ट्रेलियन डॉलर) के मुआवजे की मांग की है। वहीं, अस्पताल स्टाफ का कहना है कि इस घटना के लिए उन्हें दोषी ठहराना सही नहीं है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। कोर्ट ने इस मामले पर एक्सपर्ट रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद अगले साल अप्रैल में इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।

Web Title: 25 yr old women loses her legs after undergoing nose job

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे