ओडिशा: 24 हाथियों के झुंड ने पहली पी 'देसी शराब' फिर नशे में धुत्त होकर घंटों तक जंगल में सोते रहे- रिपोर्ट में दावा

By आजाद खान | Published: November 11, 2022 05:00 PM2022-11-11T17:00:57+5:302022-11-11T17:08:45+5:30

24 Elephants drink mahua liquor sleep for hours in Odisha Keonjhar District Jungle | ओडिशा: 24 हाथियों के झुंड ने पहली पी 'देसी शराब' फिर नशे में धुत्त होकर घंटों तक जंगल में सोते रहे- रिपोर्ट में दावा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

भुवनेश्वर: ओडिशा के क्योंझर जिले में कुछ हाथियों द्वारा कथित रूप से महुए के फूल से बनने वाले शराब पीने का एक मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि हाथियों के एक झुंड ने शराब पी ली थी और वहीं जंगल में ही सो गए थे। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बहुत कोशिशों के बाद भी जब हाथी नहीं जगे तो वन अधिकारियों की इसकी जानकारी दी है। बताया जाता है कि जब वन अधिकारी घटनास्थल पर आए तो हाथियों के नींद खुली थी। 

24 हाथियों के झुंड ने पी ली 'देसी शराब', नशे में हो गए टुन्न- दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के क्योंझर जिले के शिलीपाडा केश्यू फॉरेस्ट के पास करीब 24 हाथियो के झुंड को देखा गया है जिन्हें लेकर यह दावा किया जा रहा है उन हाथियों ने 'देसी शराब' पी ली है। दावा यह भी किया जा रहा है कि हाथियों ने इतनी शराब पी ली थी कि वे जंगल में ही सो गए थे। 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पर बोलते हुए एक गांव वाले ने बताया कि  'हम सुबह 6 बजे महुआ बनाने गए तो देखा कि सभी घड़े टूटे हुए थे और महुए के फूल वाला पानी गायब था। हमने ये भी देखा कि वहां कई हाथी सो रहे थे। उन्होंने वो पानी पी लिया और टुन्न हो गए।'

ऐसे उठाए गए ये हाथी

मामले में बोलते हुए गांववालों ने कहा कि 'देसी शराब' पीए हुए हाथियों को जगाने के लिए वन अधिकारियों को बुलाया गया। ऐसे में जब वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन लोगों ने भी काफी कोशिश की उन्हें उठाने के लिए लेकिन वे नहीं उठे। अंत में वन अधिकारियों ने ढोल बजाया और उन्हें उठाया है। 

हालांकि वन अधिकारियों ने इस पर बोलते हुए कहा है कि हाथियों के सोने की बात आम बात है। उनका यह भी कहना है कि हाथियों द्वारा महुए के शराब पीने के कोई भी सबूत नहीं मिले है। इस पर बोलते हुए फॉरेस्ट रैंजर घासीराम पात्रा ने कहा है कि इस तरह हाथियों के सोने के पीछे उनका आराम करना है, इस बात की संभावना ज्यादा है। 
 

Web Title: 24 Elephants drink mahua liquor sleep for hours in Odisha Keonjhar District Jungle

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे