अमेरिका: कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर दिन में केवल 40 मिनट तक सो गया था 21 साल का युवक, आंख खुली तो लड़के की पुतली चट गए मांस खाने वाले जीव

By आजाद खान | Published: February 18, 2023 10:13 AM2023-02-18T10:13:00+5:302023-02-18T10:23:27+5:30

बताया जा रहा है कि यह समस्या हर 10 लाख लोगों में से केवल 33 लोगों को होता है जो कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते है।

21-year-old America man slept only 40 minutes day wearing contact lenses pupil licked by flesh-eating parasites | अमेरिका: कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर दिन में केवल 40 मिनट तक सो गया था 21 साल का युवक, आंख खुली तो लड़के की पुतली चट गए मांस खाने वाले जीव

फोटो सोर्स: https://www.gofundme.com/f/debilitating-eye-infection

Highlightsअमेरिका के एक युवक द्वारा कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सोने से उसकी परेशानी बढ़ गई है। ऐसा करने से उसकी एक आंख लाल हो गई है और उसमें दर्द भी हो रहा है। संपर्क करने पर डॉक्टरों ने बताया कि युवक की आंख को एक मांस खाने वाला जीव ने चट लिया है।

वाशिंगटन डीसी: दावा है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक युवक की एक आंख की रौशनी उस वक्त चली गई है जब वह मात्र कुछ समय के लिए बिना कॉन्टैक्ट लेंस को उतारे हुए सो गया था। बताया जा रहा है कि उसके कुछ समय के लिए सोने के कारण पीड़ित के एक आंख में ऐसे जीव लग गए थे जो उसकी आंख को खाते जा रहे थे। 

ऐसे में पीड़ित ने इसके इलाज के लिए लोगों से मदद की भी अपील की है और वह कुछ पैसे भी चंदा कर जमा करने में सफल रहा है। पीड़ित की यह हालत देख सोशल मीडिया यूजर्स भावुक भी हो रहे है और वे अपना दुख प्रकट भी कर रहे है। 

क्या है पूरा मामला

21 साल के फ्लोरिडा में रहने वाले इस पीड़ित का नाम माइक क्रुमहोल्ज़ (Mike Krumholz) है जिसकी आंख में एक दुर्लभ मांस खाने वाले परजीवी के कारण उसकी आंख की रौशनी कथित तौर पर चली गई है। दरअसल, माइक पिछले सात साल से कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे वह अपनी पढ़ाई के साथ बच्चों को संभालने का पार्ट टाइम काम भी करता है। 

19 दिसंबर को काम के दौरान माइक को नींद आ रही थी और उसने 40 मिनट के लिए हल्की नींद ले ली थी। ऐसे में जब वह सो कर उठा तो उसकी दायीं आंख बुरी तरह से लाल हो गई थी और वह तेज दर्द भी कर रहा था। इस परेशानी को लेकर जब माइक ने डॉक्टरों से संपर्क किया तो उन लोगों ने इसके पीछे एक छोटे परजीवी acanthamoeba keratitis को कारण बताया है जो बहुत ही कम लोगों में पाया जाता है। रोग के नियंत्रण और रोकथाम सेंटर के अनुसार, जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते है उसमें हर 10 लाख लोगों में 33 लोगों में इस तरह की समस्या पाई जाती है। 

इलाज के लिए लोगों से मांगी है मदद

जब से माइक को यह समस्या हुई थी इसके 50 दिन बाद ही उसकी आंख में बिल्कुल अंधेरा छा गया था और वह काला चश्मा इस्तेमाल करने लगा था। ऐसे में माइक की इस परेशानी में उसके परिवार ने उसका पूरा साथ भी दिया है। माइक ने बताया कि रह रह कर उसकी आंख में तेज दर्द होता है और वह इसे सही से झेल नहीं सकता है। 

माइक की आंख के इलाज के लिए 10 हजार डॉलर की जरूरत है। ऐसे में अपनी इस समस्या के लिए माइक ने लोगों से मदद भी मांगी है और वह अब तक एक हजार डॉलर जमा कर चुका है। वह लोगों से  गोफंडमे पेज के जरिए चंदा जमा कर रहा है। इस पेज पर उसने अपना फोटो पोस्ट करते हुए अपनी समस्या के बारे में पूरी जानकारी दी है। 

Web Title: 21-year-old America man slept only 40 minutes day wearing contact lenses pupil licked by flesh-eating parasites

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे