VIDEO: दो शेर और 2 कुत्तों की लड़ाई, यहां देखिए किसने जंग में मारी बाजी!
By आकाश चौरसिया | Published: August 14, 2024 03:43 PM2024-08-14T15:43:22+5:302024-08-14T16:12:26+5:30
VIDEO: दो शेर और दो कुत्ते की इस लड़ाई में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन दोनों शेर अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए कुत्तों पर लगातार चिल्ला रहे थे। हालांकि, कुंडी लगे होने से शेर अंदर नहीं जा सके।
नई दिल्ली: गुजरात से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो कुत्ते और दो शेर भिड़ते हुए दिख रहे हैं, हालांकि चारों के बीच यह टक्कर जुबानी रही और कोई भी इस बीच एक दूसरे पर हावी नहीं हुआ। लेकिन शेर के आने से माहौल जरूर गरम हो गया और हवाओं ने भी अपना रुख बदला, लेकिन कहते हैं ना 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' और इसी क्रम में उन 2 कुत्तों की जान बच गई। माना जा रहा है कि ये एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध गिर राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 70 किलोमीटर दूर, गुतराज के अमरेली स्थित एक गौशाला में पहुंच गए।
हुआ यूं कि दो शेर और दो कुत्ते की इस लड़ाई में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन दोनों शेर अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए कुत्तों पर लगातार चिल्ला रहे थे। हालांकि, कुंडी लगे होने से शेर अंदर नहीं जा सके। कुछ देर बाद वो पतली गली से निकलते दिखे। इसके बाद दोनों कुत्तों में से एक बाहर आया, लेकिन थोड़ी देर बाद वो गेट के अंदर आ गया। फिर घर के नौकर ने कुंडी लगाते हुए गेट को बंद किया। फिलहाल ये घटना पूरी तरह से गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आते ही काफी वायरल हो गया।
#Watch | 2 Dogs Clash With 2 Lions In #Gujarat, Face Off Captured On CCTV
— NDTV (@ndtv) August 14, 2024
Read More: https://t.co/3gfLRAMFJgpic.twitter.com/YDKZMqkANQ
वीडियो में दिख रहा है कि 2 बड़े शेर गौशाला की ओर आ रहे हैं, तभी अचानक गेट के दूसरी ओर उनका सामना दो कुत्तों से हो जाता है। इसके बाद चारों ने गेट को पटकना शुरू कर दिया।
हालांकि, वे एक-दूसरे को अलग करने वाले लोहे के गेट के कारण एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने में असमर्थ थे। इसके बाद शेर पास की झाड़ियों में चले गए, कुछ सेकंड बाद एक आदमी गेट से बाहर आया, जाहिरा तौर पर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि क्या हुआ था।
फिर उसने टॉर्च का उपयोग करके झाड़ियों में देखने की कोशिश की और अंत में गौशाला में लौट आया और गेट बंद कर दिया। जाहिर तौर पर शेर आरक्षित वन क्षेत्र से भटक कर बाहर आए थे। घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। गौरतलब है कि 2020 की जनगणना के अनुसार, गुजरात में 674 एशियाई शेरों की आबादी है।