googleNewsNext

जानिए इस महिला ने पति के देरी से आने पर कर दिया ये तमाशा

By धीरज पाल | Updated: January 13, 2018 17:09 IST2018-01-13T17:08:20+5:302018-01-13T17:09:09+5:30

पति के इंतजार में महिला ने ट्रेन रोक दी और इसके लिए उसे लगभग 20,000 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा पूर�..

पति के इंतजार में महिला ने ट्रेन रोक दी और इसके लिए उसे लगभग 20,000 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा पूर्वी चीन में एक स्कूल टीचर ने अपने पति के इंतजार में हाई स्पीड ट्रेन को लेट करा दिया। उसके पति को आने में थोड़ी देरी हो गई जिसके चलते महिला ने ट्रेन के दरवाजे पर खूब ड्रामा किया।पूर्वी चीन में लो हैली नाम की एक स्कूल टीचर ने जबरदस्ती हाई स्पीड ट्रेन का दरवाजा काफी देर रोके रखा पति ट्रेन पर चढ़ पाए इसलिए महिला खुद ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी हो गई। वो ट्रेन के दरवाजे से हटने का नाम ही नहीं ले रही थी। कंडक्टर ने उसे दरवाजे से हटाने की काफी कोशिश की लेकिन महिला वहीं अड़ी रही। ट्रेन से बाहर निकालने के लिए स्टाफ ने उसे धक्का भी दिया लेकिन महिला खंभे को पकड़कर खड़ी रही। वो बार-बार स्टाफ पर चिल्ला रही थी कि उसके पति को आने दें।बाद में उन्हें उनके स्कूल से भी सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों में लो की हरकत को लेकर काफी गुस्सा है। लोगों ने कमेंट किया है कि क्या वो एक हाई स्पीड ट्रेन को अपनी निजी गाड़ी समझ रहीं थीं।

 

टॅग्स :वायरल वीडियोविश्व समाचारviral Videoworld news