googleNewsNext

TikTok New Censorship Rule: टिक-टॉक से गरीब, बदसूरत और दिव्यांग लोगों के वीडियो फिल्टर करने की तैयारी

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 18, 2020 03:52 PM2020-03-18T15:52:02+5:302020-03-18T15:52:02+5:30

चीन की वीडियो शेयरिंग कंपनी टिक टॉक के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं। अगर भारत की बात करें तो टिक टॉक पर गांव देहात से लेकर मेट्रो शहरों तक के मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। लेकिन कंपनी ने एक ऐसा फैसला किया है जिससे करोड़ों यूजर्स को धक्का पहुंचेगा। दरअसल, टिकटॉक ने अपने मॉडरेटर्स को निर्देश दिया है कि बदसूरत, गरीब और दिव्यांग दिखने वाले लोगों के वीडियोज की छंटनी कर दी जाए। बताया जा रहा है कि टिकटॉक अपने प्रीमियम यूजर्स के बीच छवि सुधारने और नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए यह बदलाव करने जा रहा है। अंग्रेजी वेबसाइट 'द इंटरसेप्ट' ने टिक टॉक के कुछ दस्तावेजों के आधार पर ये दावा किया है।

टॅग्स :टिक टॉकTikTok