googleNewsNext

क्यों मनाते हैं मुहर्रम?

By गुलनीत कौर | Published: September 21, 2018 03:44 PM2018-09-21T15:44:43+5:302018-09-21T15:44:43+5:30

इस्लाम धर्म में चार पवित्र महीने होते हैं, उनमें से एक

इस्लाम धर्म में चार पवित्र महीने होते हैं, उनमें से एक मुहर्रम का होता है। मुहर्रम शब्द में से हरम का मतलब होता है किसी चीज पर पाबंदी और ये मुस्लिम समाज में बहुत महत्व रखता है। मुहर्रम की तारीख हर साल बदलती रहती है। इस्लाम धर्म में शहादत के त्योहार मुहर्रम का बहुत अधिक महत्त्व है। इस्लामिक कैलेंडर के इस पहले महीने को पूरी शिद्दत के साथ मनाया जाता है।

टॅग्स :मुहर्रमइस्लामMuharramislam