googleNewsNext

Mothers Day 2020: जानें उन महान माताओं के बारें में जिनके दिव्य ज्ञान से उनके पुत्र बनें महान

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 10, 2020 12:24 AM2020-05-10T00:24:42+5:302020-05-10T00:24:42+5:30

 

देशभर में कल यानी 10 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। वैसे तो मां के प्यार और दुलार का कोई मोल नहीं मगर फिर भी माताओं के त्याग का शुक्रिया करने के लिए हर साल लोग मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। पश्चिमी देश से आए इस मदर्स डे को भारत में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। बात करें अगर माताओं की तो हिन्दू धर्म में भी बहुत सी मां ऐसी रहीं जिनके दिव्य ज्ञान से उनके पुत्र महान बनें या जिन्हें आज भी पुराणों में याद किया जाता है। कहते हैं शिशु की पहली गुरु उनकी मां ही होती है। एक मां ही बच्चे को जीवन का पहला पाठ पढ़ाती है। आइए मदर्स डे के इसी मौके पर हम अपाको बताते हैं ऐसी ही माताओं के बारें में जिन्होंने अपने पुत्रों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की और वे आगे चलकर पूरे समाज के लिए आदर्श के रूप में पहचाने गए।
 

टॅग्स :मदर्स डेMother's Day