googleNewsNext

जानिए कब से शुरू हो रहा है पौष का महीना

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 11, 2019 02:34 PM2019-12-11T14:34:45+5:302019-12-11T16:19:01+5:30

हिन्दू पंचाग के अनुसार हर महीने का अपना एक महत्व होता है। हर मास के आराध्य देव भी होते हैं. जैसे सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है वैसी ही पौष का महिना की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है। इस साल पौष का महीना 22 दिसंबर से लग रह है। जो अगले साल 22 जनवरी 2020 तक रहेगा। मान्यता है कि पौष महीने में नियमित रूप से सूर्य की पूजा करने से व्यक्ति स्वस्थ्य और संपन्न रहता है। साथ ही उसे किसी भी तरह का काष्ट नहीं होता। आइये जानते हैं पौष मास के महत्व के बारें में ।

टॅग्स :एकादशीपूर्णिमाEkadashiPurnima