googleNewsNext

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आने वाला है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2019 09:17 AM2019-11-26T09:17:07+5:302019-11-26T09:17:48+5:30

महाराष्ट्र में शनिवार से जारी राजनीतिक घमासान पर सु्प्रीम कोर्ट आज सुबह साढे दस बजे फैसला सुनाएगी..इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों  की याचिका पर डेढ़ घंटे सुनवाई की थी..और फैसला सुरक्षित रख लिया था.. याचिकाकर्ताओं की ओर से 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गयी थी. केंद्र की ओर से भी कहा गया कि फ्लोर टेस्ट सबसे बेहतर है लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह 24 घंटे में ही किया जाए...इस पर एनसीपी-कांग्रेस के वकीलों ने कहा कि जब दोनों पक्ष फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं तो इसमें देरी क्यों हो रही है?

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019सुप्रीम कोर्टशरद पवारदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेMaharashtra Assembly Election 2019supreme courtSharad PawarDevendra FadnavisUddhav Thackeray