सोनिया गांधी अब कांग्रेस की अध्यक्ष नहीं हैं। उन्होंने शनिवार को अपना आखिरी अध्यक्षीय भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने अपने पहले भाषण का जिक्र किया। सोनिया ने कहा, "पहला भाषण देते वक्त वह घबराई हुई थीं। उनके हाथ कांप रहे थे।" हमने वह भाषण ढूंढ़ निकाला है। कांग्रेस पार्टी के लिए वाकई वह दौर चुनौतीपूर्ण था। सोनिया का राजनीति से सीधा कोई जुड़ाव नहीं था। लेकिन पूर्व पीएम व सोनिया की सास इंदिरा गांधी, पूर्व पीएम व उनके पति राजीव गांधी की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में आना पड़ा। ऐसे में जब वह पहला भाषण देने पोडियम पर आईं तो क्या बोलीं? यह वीडियो एपी अर्काइव से मिला है।