googleNewsNext

पूर्व बीजेपी नेता ने ही खोली NRC-CAA पर मोदी सरकार की पोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 07:45 PM2020-02-08T19:45:02+5:302020-02-08T19:45:02+5:30

संशोधित नागरिकता कानून को संविधान विरोधी प्रावधान बताते हुए भाजपा के एक मुस्लिम पार्षद ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ लिया. इंदौर शहर के वॉर्ड नंबर 38 से पार्षद उस्मान पटेल ने भाजपा की लोकल यूनिट को भेजी गयी में कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर भाजपा में आया था। लेकिन अब भाजपा बदल गयी है और नफरत की राजनीति कर रही है. एक बार सुनिए पार्षद का पूरा बयान.

उस्मान पटेल से पहले, सीएए के खिलाफ भाजपा के करीब 80 अन्य मुस्लिम नेताओं ने यहां पिछले महीने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की घोषणा की थी. उस्मान पटेल का कद भले ही बहुत बड़ा ना हो लेकिन बात बड़ी कर गये. सवाल ये है कि जिद पर अड़े सरकार के कानों तक ये बात पहुंचेगी भी या नहीं. 

 

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टअमित शाहमोदीशाहीन बाग़ प्रोटेस्टCitizenship Amendment Act CAA ProtestAmit ShahmodiShaheen Bagh protests