googleNewsNext

शबाना आज़मी की स्कैन रिपोर्ट में क्या निकला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 20, 2020 12:08 IST2020-01-20T12:08:22+5:302020-01-20T12:08:22+5:30

शबाना आजमी का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है..एक वेबसाइट से बात करते हुए उनके पति और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बताया कि उनकी हाल फिलहाल बेहतर है..रविवार को शबाना आज़मी के कई टेस्ट किए गये..उन टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल है, मतलब फिलहाल शबाना आजमी खतरे से बाहर हैं..जावेद अख्तर ने बताया कि शबाना जी की स्कैन रिपोर्ट में सब ठीक है..स्कैन रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं दिख रही है.

अख्तर परिवार के करीबी फिल्म एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक रविवार को शबाना आजमी का हाल चाल जानने पहुंचे ..सतीश कौशिक ने कहा कि वो फिलहाल आईसीयू में हैं और अगले 48 घंटों तक वो निगरानी में रहेंगी..इस वजह से उनसे कोई बात नहीं कर सके..फिलहाल उनकी हालत पहले से बहुत बेहतर है.

इस बीच बॉलीवुड की कई और हस्तियां शबाना आजमी का हाल जाल जानने कोकिलाबेन अस्पताल पहुंची..शबाना आजमी की भतीजी तब्बू, विक्की कौशल, फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा  ने शबाना का हाल जाना.. शबाना आजमी का हाल जानने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे अस्पताल पहुंचे.

शबाना आजमी शनिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर दोपहर 3.30 बजे सड़क हादसे में घायल हो गयी थी..हादसे के बाद शबाना आजमी के कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है...इस हादसे में शबाना आजमी के कार ड्राइवर कमलेश कामथ को मामूली चोटें आई हैं.. हादसा मुम्बई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास हुआ जहां शबाना आजमी की टाटा सफारी गाड़ी एक ट्रक से भिड़ गई.. शबाना की गाड़ी का ड्राइवर एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय कार ट्रक से भिड़ गई.. हादसे के वक्त शबाना आजमी के पति एवं गीतकार जावेद अख्तर दूसरी गाड़ी में सवार थे..साथ ही पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है ..शबाना आज़मी की गाड़ी की आरटीओ भी जांच करेंगे कि हादसा ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ या गाड़ी में कोई खराबी थी.

 

टॅग्स :शबाना आज़मीजावेद अख्तरमुंबईविक्की कौशलShabana AzmiJaved AkhtarMumbaiVicky Kaushal