googleNewsNext

पीएम ने सुनाई चंद्रयान 2 की लॉचिंग से जुड़ी सीक्रेट कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 03:52 PM2020-01-20T15:52:26+5:302020-01-20T15:52:26+5:30

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ अपनी बिना फिल्टर वाली बातचीत के क्रार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2020 के दौरान असफलता से निपटने के टिप्स दिए ..इसके लिए पीएम मोदी ने चंद्रयान-2 मिशन का एक्जांपल दिया..बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पीएम ने चंद्रयान की लॉचिंग के वक्त की एक सीक्रेट कहानी सुनाई.

पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-2 की लॉचिंग के वक्त आप सब भी जाग रहे थे..जबकि चंद्रयान को भेजने में आपका कोई योगदान नहीं था.. फिर भी आप मन लगाकर बैठे थे और जब मिशन फेल हो गया तो सब निराश हो गये.. वैज्ञानिकों के अलावा आप सब भी सब जाग रहे थे..पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 की लॉचिंग के वक्त का एक सीक्रेट शेयर किया..पीएम ने कहा कि लॉचिंग के वक्त मैं भी वहां मौजूद था..कुछ लोगों ने मुझे बताया था कि मोदी जी आप को वहां इस कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए..क्यों कि इसमें कोई श्योरिटी नहीं है..आप जाएंगे और अगर मिशन फेल हो गया तो क्या करेंगे ..तब मैंने कहा कि इसी लिए मुझे वहां जाना चाहिए पीएम ने मिशन के उन सबसे अहम पलों का राज खोला और बताया कि जब कुछ लास्ट मिनट थे तब मैंने देखा कि वैज्ञानिकों के चेहरे पर बदलाव दिख रहा है, तनाव दिख रहा है..तब उनके चेहरे से लगा कि कुछ अनहोनी हो रही..तब वैज्ञानिकों ने आकर अपडेट दिया..तब मैंने उनसे कहा कि आप कोशिश कर रहे हैं करिए मैं बैठा हूं..फिर थोड़ी देर उन्होंने बताया कि साहब नहीं हो पा रहा है..मैं इसके बाद थोड़ी देर तक वैज्ञानिकों के साथ बैठा, उनसे बातें की..अंदर जाकर चक्कर लगाया और कहा चिंता मत करिए ..उसके बाद रात में मैं होटल तो चला गया लेकिन चैन से बैठ नहीं पाया..सोने का मन नहीं कर रहा..पीएमओ की पूरी टीम सोने चली गयी थी..लेकिन मैं खुद को समझा नहीं पा रहा था..मैं आधे घंटे- पैने घंटे तक चहलकदमी करता रहा फिर मैंने रात को साढ़े बजे पीएमओ की टीम को जगाकर बुलाया और उनसे कहा कि मैं सुबह जल्दी निकलने का कार्यक्रम बदल कर देर से जाउंगा..मैं इन वैज्ञानिकों से मिलना चाहता था..क्या सुबह सात- साढे़ सात बजे ये सब वैज्ञानिक इकठा हो सकते हैं..मैं जा सकता था देश में कोई नोटिस भी नहीं करता लेकिन मैं सुबह उन वैज्ञानिकों से फिर मिला ..मैंने उनकी मेहनत की तारीफ की, उनसे देश के सपनों की बात की और फिर पूरा माहौल बदल गया वहां का ही नहीं पूरे देश का माहौल बदल गया फिर बाद में जो हुआ आपने वो सब टीवी पर देखा ..

  पीएम ने कहा कि हम विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते है..हर प्रयास में उत्साह भर सकते है..किसी चीज में आप अगर असफल हैं तो आप सफलता की ओर चल रहे हैं.

 

टॅग्स :परीक्षा पे चर्चामोदीचंद्रयानPariksha Pe CharchamodiChandrayaan