googleNewsNext

Sachin Waze Case के बाद एक्शन में Maharashtra की Uddhav सरकार, Crime Branch के 65 अफसरों का Transfer

By गुणातीत ओझा | Published: March 24, 2021 04:23 PM2021-03-24T16:23:38+5:302021-03-24T16:24:34+5:30

वाझे प्रकरण 
मुंबई क्राइम ब्रांच में खलबली
उद्धव सरकार का बड़ा एक्शन

Sachin Waze Antilia Case: सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है। मुंबई की क्राइम ब्रांच के 86 अफसरों और कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें 65 अधिकारी मुंबई क्राइम ब्रांच के हैं, जिसमें विवादित अफसर सचिन वाझे की तैनाती थी। सचिन वाझे की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद से यह माना जा रहा है कि सरकार ने उसके करीबी अफसरों को क्राइम ब्रांच से हटाया है। सरकार ने जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, उनमें पीआई, एपीआई और पीएसआई लेवल के कई अफसर शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में ट्रांसफर का आदेश मुंबई के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने मंगलवार को जारी किया है।

टॅग्स :सचिन वाझेपरमबीर सिंहमहाराष्ट्रमुंबईशिव सेनाउद्धव ठाकरेSachin VazeParam Bir SinghMaharashtraMumbaiShiv SenaUddhav Thackeray