googleNewsNext

लड़की ने कश्मीर पर भी पाकिस्तान और इमरान खान को धो डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2019 16:56 IST2019-09-17T16:56:04+5:302019-09-17T16:56:04+5:30

लाहौर की रहने वाली खदीजा अब्बास ने पाकिस्तान में हिंदू मंदिर और स्कूल में तोड़फोड़ पर इमरान खान से कड़े सवाल पूछे हैं.खदीजा कहती हैं कि आज पाकिस्तान में हिंदू लड़की घर से बाहर निकलने से डरती है कि कहीं उसे किडनैप नहीं कर लिया जाए उनका जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करा दिया जाए. “आज पाकिस्तान किस मुंह से कश्मिरियों की आज़ादी की बात करता है जबकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की बुरी हालत है

टॅग्स :इमरान खानधारा ३७०Imran KhanArticle 370