महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रोन’ का पहला मामला, देश में अब तक सामने आए चार मामले By दीपक कुमार पन्त | Updated: December 5, 2021 13:39 ISTOpen in Appमहाराष्ट्र के ठाणे जिले का एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’से संक्रमित पाया गया है. महाराष्ट्र में इस स्वरूप के संक्रमण का यह पहला और देश में चौथा मामला है. और पढ़ें Subscribe to Notifications