googleNewsNext

महाराष्ट्रः बीजेपी-शिवसेना की दशकों पुरानी दोस्ती टूटी लेकिन फिर भी 'मातोश्री' क्यों नहीं गए शाह?

By आदित्य द्विवेदी | Published: November 14, 2019 11:10 AM2019-11-14T11:10:54+5:302019-11-14T11:10:54+5:30

अमित शाह... भारतीय राजनीति का ऐसा नाम जो चुनाव बाद सरकार गठन में अहम भूमिका निभाते हैं। संख्याबल जुटाने में उन्हें महारत हासिल है। कई राज्यों में वो ऐसा कर चुके हैं जब पर्याप्त संख्याबल ना होने के बावजूद उन्होंने बीजेपी की सरकार बनवाई और बहुमत साबित किया। लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी-शिवेसना को बहुमत मिलने के बाद भी सरकार नहीं बन सकी। आखिर सरकार बनाने को लेकर मचे घमासान के बीच इस बार मातोश्री क्यों नहीं गए अमित शाह?

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019अमित शाहउद्धव ठाकरेभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेनाMaharashtra Assembly Election 2019Amit ShahUddhav ThackerayBharatiya Janata Party (BJP)Shiv Sena