googleNewsNext

Kisan Mahapanchayat: Haryana के Karnal में Mobile Internet Service बंद, खट्टर सरकार ने कही ये बात!

By कोमल बड़ोदेकर | Published: September 6, 2021 06:56 PM2021-09-06T18:56:53+5:302021-09-06T18:57:42+5:30

 

हरियाणा के करनाल जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान महापंचायत के आह्वान को देखते करलान में इंटरने बंद करने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार के मुताबिक, 7 तारीख को करनाल में किसानों ने महापंचायत बुलाई है इस महापंचायत के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने आज दोपहर 12.30 बजे से 7 सितंबर रात 12 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं.

टॅग्स :हरियाणाइंटरनेट पर पाबंदीइंटरनेटकिसान आंदोलनKisan MahapanchayatKarnalHaryanainternet banInternetfarmers protest