googleNewsNext

जब दिलीप कुमार का लेटर लेकर करीम लाला के पास पहुंची थी हेलन

By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 16, 2020 18:59 IST2020-01-16T18:59:56+5:302020-01-16T18:59:56+5:30


शिवसेना नेता संजय राउत के एक विवादित बयान के बाद माफिया डॉन करीम लाला ख़बरों में छाया हुआ है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर करीम लाला था कौन? करीम लाला, मुंबई के शीर्ष माफिया सरगनाओं में से एक था। इसे मुंबई का पहला माफिया डॉन कहकर बुलाया जाता था। करीम लाला 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहा।

टॅग्स :ब्रेकिंग न्यूजBreaking News