googleNewsNext

कैसे Karim Lala की बदौलत Gangubai Kathiawadi बनी Mumbai की Mafia Queen

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 17, 2020 02:27 PM2020-01-17T14:27:16+5:302020-01-17T14:27:16+5:30

Shivsena सांसद Sanjay Raut ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री Indira Gandhi Mumbai के पुराने Don Karim Lala से मिली थीं. Sanjay Raut ने 15 जनवरी 2020 को लोकमत मीडिया समूह के पुरस्कार समारोह के दौरान एक इंटरव्यू में कहा, ''उस वक़्त वो यानि अंडरवर्ल्ड तय करता था कि मुंबई का पुलिस आयुक्त कौन बनेगा, मंत्रालय (सचिवालय) में कौन बैठेगा।'' उनके इस बयान के बाद से सियासत में सनसनी फ़ैल गई है. Karim Lala, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान मुंबई का पावरफुल Mafia Don था जिसे मुंबई का पहला माफिया डॉन कहकर बुलाया जाता था. करीम लाला, 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहा. कहा जाता है कि करीम लाला का मुंबई में तूती बोलती थी. करीम लाला के गैंग का नाम पठान गैंग था. माना जाता है कि Gangubai गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, इसीलिए उन्हें Gangubai Kathiawadi कहा जाता था. उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था. 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के 29 साल के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था. गंगूबाई हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उनको एक्ट्रेस बनाने के सपने दिखाकर उस अकाउंटेंट ने गंगुबाई से शादी कर ली और दोनों भाग कर Mumbai आ गए थे. लेकिन बाद में उनका पति धोखेबाज निकला और उनसे गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा के रेड लाइट इलाके में स्थित एक कोठे पर महज़ 500 रुपये में बेच दिया. हुसैन जैदी की किताब Mafia Queens of Mumbai के अनुसार उसी दौरान न मुंबई के माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई का रेप किया. करीम लाला के घर रोज दरबार लगता था जिसमें वो लोगों की बात सुनता और उन्हें वहीं सुलझा देता. वो सबका मसीहा बन गया था. उसके दरबार में हर समाज और संप्रदाय के लोग उसके पास मदद मांगने आते थे. उसके यहां अमीर और गरीब का कोई फर्क नहीं होता था. गंगूबाई ने भी करीम लाला से मुलाकात की थी और न्याय मांगा था. कहा जाता है गंगूबाई ने करीम को राखी बांध अपना भाई भी बना लिया था. करीम की बहन बनने के बाद गंगूबाई के पास बहुत पॉवर आ गई थी. गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में सेक्स रैकेट और कई कोठे भी चलाती थीं. वो Sex Workers के लिए आवाज़ भी उठती थी. करीम लाला का उनके सर पर हाथ था जिसकी वजह से वो मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बन गई थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म Gangubai Kathiawadi हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है. फिल्म में Gangubai Kathiawadi का किरदार Alia Bhatt निभा रही हैं. ये फिल्म 11 September 2020 को रिलीज़ होनेवाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में करीम लाला का भी ज़िक्र होगा.

टॅग्स :करीम लालागंगूबाई काठियावाड़ीKarim LalaGangubai kathiawadi