India China face-off update: लद्दाख में 20 भारतीय जवान शहीद, चीनी सेना को हुआ भारी नुकसान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2020 23:54 IST2020-06-16T23:54:30+5:302020-06-16T23:54:30+5:30
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सैनिकों के शहीद होने की संख्या बढ़ सकती है। इसके साथ ही हिंसक झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ सैनिकों की मौत हुई है और कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

















